कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस विभाग ने 21 मई-2021 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थानों एवं कार्यालयों पर शपथ समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में भी पुलिस आयुक्त आलोक सिंह,अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था लव कुमार द्वारा अपने.अपने कार्यालयों पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि यदि कोई भी व्यक्ति समाज में भय और आतंक पैदा करने को कोशिश करेगा तो उसको ऐसा करने से रोका जाएगा और उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई। सभी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ समारोह के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।