बस की टक्कर में महिला की मौत
थाना सैक्टर-49 क्षेत्र में बरौला यू-टर्न के पास एक बस ने एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-45 स्थित सदरपुर कॉलोनी में रहने वाला नागेन्द्र सिंह अपनी पत्नी पिंकी के साथ बाइक पर सवार होकर भंगेल गांव से सदरपुर कॉलोनी जा रहा था। बरौला यू-टर्न के पास एक बस चालक ने तेजी एवं लापरवाही से बस चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। एसीपी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पिंकी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
04 अन्तर्राज्यीय चोर(नकबजन) के कब्जे से 250000 रूपये नकद
थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस ने 04 अन्तर्राज्यीय चोर (नकबजन) को एक सुनार को गन्दा नाला सैक्टर 94 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 250000 रूपये नकद व सोने चांदी के जेवरात , एक लैपटॉप , एक मोबाइल , एक छुरी , एक चाकू व गृहभेदन करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर ( घरो से ताला तोडकर चोरी करने वाले ) है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग सैक्टरो मे रैकी करके मकान को चिन्हित कर मकान का ताला तोडकर घर मे रखे लैपटाँप, मोबाइल , नगदी व जेवरात आदि की चोरी करते है और चोरी किए गए जेवरात को सुनार श्याम कुमार को बेच देते है और उस पैसे एंव नकदी को आपस मे बराबर बांट लेते है। पुलिस ने पकडे गए लोगो के कब्जे से फरवरी 2020 मे सैक्टर 105 नोएडा मे बने फ्लैट पाँकेट बी में हुई चोरी की घटना की नकदी ,जेवरात एंव मोबाइल हम बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा इन चोरों ने माह दिसंबर 2019 मे सैक्टर 105 नोएडा से चोरी की घटना का भी इकबाल किया है। साथ ही अभियुक्तगणो द्वारा एनसीआर क्षेत्र मे दो दर्जन से अधिक घर की चोरी की घटना का भी इकबाल किया है। पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह के यह लोग दिल्ली एंव लखनऊ से भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगो की पहचान श्यामबीर उर्फ लम्बू पुत्र महाबीर नि0 ग्राम तोडपुर थाना बाडी जिला धौलपुर राजस्थान वर्तमान पता रदुपाल गली न0 9 कृपाल बाग दिल्ली, राम निवास उर्फ अजय उर्फ सादू पुत्र रामेश्वर दयाल नि0 ग्राम मोहिददीनपुर थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी वर्तमान पता श्रीराम बस्ती झुग्गी न0 190 गोपालपुर थाना तिमारपुर दिल्ली,प्रभाष पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय नि0 मुगलपुर थाना लहपुर जिला सीतापुर वर्तमान पता गली नं0 3 हरिजन बस्ती वाल्मिकी मंदिर के पास झडौदा थाना बुराडी दिल्ली और नागराज पुत्र मैकू लाल नि0 ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी वर्तमान पता एन-82/196 सिगरेट वाला बाग पम्बारी रोड थाना माँडल टाउन दिल्ली तथा श्याम कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 सी ब्लाक गली नं0 11 कमल बिहार ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल तोमर कालोनी थाना बुराडी दिल्ली के रूप में की है।