गौतमबुद्धनगर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के साथ 30 सितंबर तक धारा-144 लागू रहेगी
कोविड-19 महामारी के चलते भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू किए गए अनलॉक-4 की वजह से गौतमबुद्धनगर में 30 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है। इसके साथ ही फिलहाल सप्ताह में शनिवार और रविवार को चला आ रहा लॉकडाउन भी जारी रहेगा। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से अनलॉक-4 घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से गौतमबुद्धनगर जनपद में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत कंटेनमेंट जोन में केवल चिकित्सीय और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के लिए अंदर व बाहर की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सभी स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान आदि 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सिनेमा हॉल, जिम, तरणताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार और इस प्रकार के अन्य स्थान 20 सितंबर तक नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियां 20 सितबंर तक प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के अलावा अन्य के लिए आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, बीमार, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरों के अंदर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के नहीं निकलेगा एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकना वर्जित है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
नौकरी दिलाने के नाम पर इंजीनियरों से ठगी में 3 दबोचे
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बेरोजगार इंजीनियरों से बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि 30 जून को राशिद सिद्दीकी ने सेक्टर 26 में रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया गया और बहुराष्ट्रीय कंपनी में अच्छे वेतन पर नौकरी लगाने का वादा कर उनसे पैसे ठगे गए। उन्होंने बताया कि कई अन्य युवकों ने भी ऐसी ही शिकायतें दर्ज कराई हैं। थाना सेक्टर 20 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू ही और श्यामसुंदर, सोनिया तथा देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
देवला गांव के पंक्षी बिहार में एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में मिला
थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव के पंक्षी बिहार में एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि देवला गांव के पास स्थित पक्षी विहार में पानी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीरपी ंने बताया कि पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पर्स में पैन कार्ड और आई कार्ड मिला। जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त सरोज कुमार के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद के रहने वाले था। मृतक की उम्र 34 वर्ष है। एसीपी ने बताया कि मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। मृतक कुलेसरा गांव में रहता था, तथा फेस.2 स्थित एक कंपनी में काम करता था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और पुलिस आत्महत्या या हत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
छिजारसी कॉलोनी में नवजात बच्चे का शव मिला
थाना फेस.3 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी के पास एक नवजात बच्चे का शव पुलिस को मिला है। सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद लोक.लज्जा के भय से उसे यहां पर फैंक दिया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजली का करंट लगने से युवक की मौत
एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा मिला, मौत
थाना सेक्टर 98 में एक निर्माणाधीन सोसाइटी में बीती रात काम करते समय एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 98 में एक अपार्टमेंट बन रहा है। उसी में काम करने वाले कुंवर पाल 22 वर्ष बीती रात छत पर इकट्ठा बारिश का पानी हटाने के लिए मोटर लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें करंट लग गया। गंभीर हालत में कुंवरपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर 62 में रविवार को जीत नामक एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा मिला। वहां से गुजर रही एक महिला ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।