मां ने खुद अपने बेटे के अपहरणकर्ता को दबोचा
एक महिला ने अपने साहस का परिचय देते हुए ना केवल अपने बेटे के अपहरणकर्ता को दबोच लिया, बल्कि उसने पुलिस को भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी अहसास करा दिया है। शनिवार को नोएडा फेज दो में रहने वाली एक महिला के बेटा का दो बदमाशो ने अपहरण कर लिया था। उस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर महिला खुद बदमाशों की तलाश करते हुए गाजियाबाद आ गई और दो में से एक बदमाश को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। गौरतलब है कि मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले अजय कुमार गोस्वामी की पत्नी प्रतिभा ने बताया कि वह नोएडा फेज दो स्थित नंगला चरणदास गांव में अपने परिवार के साथ रहती है। शनिवार की शाम को प्रतिभा अपने बेटे विशाल के साथ एक रिश्तेदार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आई थी। स्टेशन से लौटते समय भारत नगर में उसका बेटा उससे बिछुड़ गया। इसी दौरान उनके बेटे को दो बदमाशों ने पकड़ लिया और उसे बेचने की बात करने लगे। आरोपियों ने उनके बेटे की जेब से मोबाइल फोन भी छीन लिया था। इसी दौरान उनका बेटा बदमाशों को चकमा देकर पास की एक किराना की दुकान में घुस गया, जहां दुकानदार ने उसकी रक्षा की। वह दुकानदार ही रविवार सुबह उस बच्चे को लेकर पुलिस चौकी पहुंचा, जहां से परिजनों को सूचना देकर बच्चे को उनके मां.बाप से मिला दिया गया। दूसरी ओर पूरी रात बच्चे की तलाश में थक चुकी मां ने नोएडा फेज दो थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। बच्चा मिलने के बाद प्रतिभा ने आरोपियों को सजा दिलाने का निर्णय लिया और खुद ही बदमाशों की तलाश करने बेटे के साथ गाजियाबाद आ गई। यहां पर जैसे ही उसके बेटे ने विजय नगर रोड पर खड़े दोनों बदमाशों को पहचान की तो प्रतिभा ने इनमें से एक को दबोच लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद पुलिस की माने तो यह मोबाइल लूट का मामला है। महिला ने एक आरोपी को पकड़वाया है और दूसरे की तलाश की जा रही है।
ंमहिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
थाना ईकोटेक.3 क्षेत्र के हल्द्वानी गांव में ब्याही एक महिला की देर रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-2, अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नितिन शर्मा ने थाना ईकोटेक.3 में को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बहन पूजा उर्फ नंदिनी की शादी सचिन उर्फ मोनू के साथ वर्ष 2014 में हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी के समय से ही उनकी बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पूजा को फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पति सचिनए ससुर भृगुदत्त, सास सुधा, ननद पूजा, ननदोई राजीव के खिलाफ थाना ईकोटेक.3 में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
दसवीं मंजिल से कूदी युवती की मौत
थाना एक्सप्रेस.वे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसायटी में एमएचडी की तैयारी करने में जुटी युवती के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसायटी के टावर 28 में पुरुषोत्तम गुप्ता अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। वही टावर बीच में इनकी बड़ी बेटी रहती है। पुरुषोत्तम की छोटी बेटी प्रियंका गुप्ता का मंगलवार को जन्मदिन था। मौके पर फैमिली के सभी सदस्य से मौजूद थे। तभी केक काटने को लेकर आपस में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि मनपसंद केक ने आने पर प्रियंका ने विरोध किया। जिसके चलते प्रियंका ने सोसायटी की दसवीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया। यहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया।