पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडा़फोड किया
3 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का करीब 400 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडा़फोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का करीब 400 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। माना जा रहा है किं इस गिरोह के पुलिस के पकड में आ जाने से अब दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की आपूर्ति पर लगाम लग सकेगी। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा.2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान रियान गोल चक्कर से अभियुक्तगण राधाकिशन, मूलचंद उर्फ मूला, शिवम शर्मा, तरुण चौधरी, कपिल तथा नईम निवासी निवसीगण कुच्छेजा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे 172 किलो गांजा, 176 किलो भांग, 11 किलो चरस तथा 42 किलो डोडा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तरुण चौधरी से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है, कि ये लोग काफी दिनों से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त हैं और इन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति भी अर्जित कर ली है। पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि बरामद गांजे को हास्टल एंव पी.जी. के बच्चो को पुडियो के माध्यम से बिक्री किया जाता था और साथ ही यह भी बताया कि बरामद गांजे को थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर से खरीदकर लाते है। उ0प्र0 के अतिरिक्त बाह्य प्रदेशो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात व एनसीआर क्षेत्र के कई जनपदो में मादक पदार्थ की तस्करी कर करोडो रूपयो की संपत्ति अर्जित की है। अभियुक्तगण अंतराष्ट्रीय स्तर के अवैध गांजा, भांग, चरस, डोडा आदि के कुख्यात किस्म के तस्कर है। उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।
ग्राम डाढा में पत्नी को मौत के घाट उतारा
थाना कासना क्षेत्र के ग्र्राम डाढा में एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एडीसीपी जोन-3 विशाल पांडेय ने बताया कि दिनांक 03-09-2020 को समय करीब 13.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कासना क्षेत्र के ग्राम डाढा में मांगेराम के मकान में किराए पर रहने वाली एक महिला की हत्या हुई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर गई तो देखा की मृतका बिजली उम्र करीब 30 वर्ष पत्नी अखिलेश मूल निवासी कायमगंज थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद घर के अंदर कमरे में फर्श पर पड़ी हैं, जिनके सर से खून निकल रहा है तथा आसपास काफी खून पड़ा है। इनके पति अखिलेश ने इनके सर पर ईंट तोड़ने वाली करनी से वार कर इनकी हत्या कर दी है। इनके दो छोटे.छोटे बच्चे हैं जिसमें से करीब 3 साल का पुत्र तथा करीब 1 साल की एक पुत्री है जो कि वही उसी घर में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि मृतका के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उसके द्वारा स्वीकार किया गया की उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। अभियुक्त अखिलेश मिस्त्री/पेन्टर का काम करता है। इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लूट की योजना बनाते हुए शातिर लूटेरो के एक गिरोह का एक शातिर बदमाश दबोचा
थाना बादलपुर पुलिस ने अभियुक्त सुमित पुत्र ज्ञानेन्द्र भाटी निवासी लुहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को बिश्नौली बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जब कि इसके 02 साथी राशिद पुत्र असलम और अमन निवासीगण मौ0 किदवईनगर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो मोटर साईकिल जिसमें एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला नं0 यूपी 16 बीआर 6878 व चोरी की मो0सा0 स्पेलेन्डर प्रो रंग काला जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट नं0 यूपी 17 के 5161 लगी हुई है जो लूट की घटनाओं में प्रयुक्त की जाती है, बरामद की गई है।
बिसरख पुलिस अभियुक्त कब्जे से एक ई रिक्शा बरामद किया
थाना बिसरख पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र यादवेन्द्र निवासी ग्राम मनैना थाना गंगीरी जिला अलीगढ वर्तमान पता सेक्टर 112 नोएडा थाना फेस 2 नोएडा को हनुमान मन्दिर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से घटना मे प्रयोग हुई ई.रिक्शा रजि0नं0 डीएल 4ई सी 0320 ;सम्बन्धित मु0अ0सं0 545ध्2020 धारा 279ध्338ध्304ए भादवि0द्ध बरामद की गई है।
नोएडा में दो लोगों ने की आत्महत्या
थाना फेस.3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित जूता बनाने की कंपनी में काम करने वाले बिजली मिस्त्री ने देर रात कंपनी के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या ली। वहीं थाना ईकोटेक.3 क्षेत्र में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने भी पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जय प्रकाश ;0 नामक व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 63 स्थित जूता बनाने वाली एक कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि कल रात को वह नाइट शिफ्ट में था और आज तड़के उसका शव कंपनी में फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में थाना ईकोटेक.3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले फूलसन सिंह 24 वर्ष ने बुधवार शाम को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूल रूप से असम प्रांत का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने बताया है कि वह एक युवती से प्रेम करता था और युवती ने उसे प्रेम में धोखा दिया, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एटीएम काट रहे बदमाश पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही भागे
नोएडा में एटीएम के सिक्यॉरिटी मॉनिटरिंग सेंटर से किसी गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद हरौला में बूथ तक पहुंचने में पुलिस को सिर्फ एक मिनट की देरी हो गई। इसी बीच गैस कटर से एटीएम काट रहे बदमाश पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर मौके से भाग निकले। करीब 20 दिन में यह दूसरी घटना है। एटीएम को काटकर कैश निकालने वाला गैंग अब पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने मशीन को गैस कटर से काटने की शुरुआत भी कर दी थी। इतने में एटीएम के सिक्यॉरिटी मॉनिटरिंग सेंटर से नोएडा पुलिस के पास सूचना आ गई। सूचना यह थी कि हरौला के एटीएम बूथ में कुछ गड़बड़ है। फील्ड में मौजूद सेक्टर.20 थाने की पुलिस सायरन बजाते हुए हरौला पहुंची, लेकिन पुलिस दूसरे एटीएम पर पहले गई। सायरन पास में बजता सुनकर बदमाश एटीएम काटना छोड़ भाग निकले। जब पुलिस तिराहे के इस एटीएम पर पहुंची तो माजरा समझ में आया। इसके बाद नाकेबंदी भी हुई लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। यह घटना करीब 3.30 बजे की है। हरौला तिराहे के पास के एक सब्जी दुकानदार ने बदमाशों को भागते हुए देखा है। उसने पुलिस को बताया है कि बदमाश बहुत ही हड़बड़ी में कार से भागे हैं। कार का मॉडल शायद सेंट्रो था। बदमाशों की संख्या 3 से 4 बताई गई है। यही नहीं पुलिस के इस एटीएम पर पहुंचने और बदमाशों के मौके से निकलने में महज एक मिनट से दो मिनट का अंतर बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की सूचना एटीएम मेंटनेंस का काम देखने वाली एजेंसी व बैंक को देकर बूथ बंद करा दिया है। जिस बूथ में एटीएम काट कर कैश निकालने की कोशिश हुई है उसमें सीसीटीवी लगा हुआ है। सीसीटीवी की नजर से बचने के लिए बदमाशों ने उस पर ब्लैक स्प्रे कर दिया था। निरीक्षण को मौके पर गई पुलिस टीम के मुताबिक सीसीटीवी पर स्प्रे किया हुआ पाया गया। घटना की सूचना के बाद नोएडा पुलिस सक्रिय हुई। बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाश हरौला से निकल कर झुंडपुरा और फिर वहां से दिल्ली निकल गए हैं। पुलिस फुटेज के जरिए कार नंबर तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन अभी तक ऐसी कोई फुटेज हाथ नहीं लगी है। एटीएम काट कर ले जाने की घटना 13 अगस्त को सेक्टर.53 में हो चुकी है। बदमाश जो एटीएम ले गए थे उसमें करीब 4 लाख रुपये बताए गए हैं। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।