गौतमबुद्धनगर में दो सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत
गौतमबुद्धनगर में दो अलग.अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस. दो क्षेत्र के सेक्टर 93 के पास एक डंपर ट्रक तथा मिनी ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में मिनी ट्रक के चालक जितेंद्र तथा परिचालक अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर थाना सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता गांव के पास हादसा हुआ। यहां एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार सुमन 37 वर्ष की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने दहेज हत्या के 02 वांछित अभियुक्त दबोचे
थाना इकोटेक 3 पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तो सचिन पुत्र भ्रगुदत्त शर्मा निवासी सैनी वाली गली हल्दौनी थाना इकोटेक- 3 जनपद गौतमबुद्धनगर और श्रीमति सुधा पत्नी श्री भ्रगुदत्त शर्मा निवासी उपरोक्त को हल्दौनी मोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना इकोटेक 3 के मु0अ0सं0 394/2020 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/24 दहेज प्रतिषेद अधि0 में वांछित चल रहे थे।
शराब तस्कर कब्जे से बाइक, एक पेटी अवैध शराब बरामद
थाना बादलपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर प्रकाश सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी देवी धूरा थाना पाटी जिला चम्पावत उत्तराखंड वर्तमान पता महाराणा प्रताप होटल ग्राम बिसाहडा थाना जारचा जिला गौतमबुद्ध नगर को एनटीपीसी पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साईकिल टीवीएस स्टार सिटी नं0 यूपी 16 एवी 9697 पर रखकर एक पेटी शराब क्रेजी रोमियो मार्का अरूणाचल प्रदेश जिसमे कुल 48 पव्वे सहित बरामद किए गए हैं।
पुलिस व साइबर टीम ने किए 3 बदमाशों के कब्जे से 04 मोबाइल फोन व 03 डेबिट कार्ड बरामद
थाना सेक्टर 39 पुलिस व साइबर टीम के संयुक्त प्रयास से मु0अ0स0 477/2020 धारा 420 भादिव 66 आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त दुर्गेश उर्फ फैजान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी 32 ए निकट सामुदायिक भवन मण्डोली थाना हर्ष विहार दिल्ली, राहुल पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम सुराना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद और पदम सैनी पुत्र ओमकार सैनी निवासी राधेश्याम कालोनी फेस-1 थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को सैक्टर 37 चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियुक्त आम लोगों को बीमा पॉलिसी पर लोन दिलाने के नाम पर अलग अलग खातो में पैसा डलवा कर ठगी करते थे। इसी प्रकार दिनांक 17-8-2020 को पंकज महतो नामक व्यक्ति से बात करके लोन देने के नाम पर 90000 हजार रूपये की ठगी की थी। पुलिस और साइबर टीम ने इन अभियुक्तों के कब्जे से.04 मोबाइल और 2.03 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
थाना जेवर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त दबोचा
थाना जेवर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त कदीर पुत्र अब्दुल रसीद निवासी मौहल्ला चौथय्या पट्टी कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना जेवर पर पंजीकृत मु0अ0स0 354/2020 धारा 147/148/149/307/452/323/506 भादवि में वांछित चल रहा था। इस अभियुक्त कदीर के खिलाफ थाना जेवर कोतवाली में ही 4 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
थाना फेस.-3 पुलिस ने एक वांछित बदमाश गिरफ्तार किया
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त पारस नाथ पुत्र नन्दलाल नि0 गली नं0 2 सैनबिहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद को परथला गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त थाना फेस 3 पर मु0अ0सं0 646/20 धारा 279/338/304ए/427 भादवि मामले में वांछित चल रहा था।
दहेज हत्या के मामले में फरार अभियुक्त दबोचा
थाना फेस 3 पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 पदमसिंह निवासी गली नंण् 6ध्7 ग्राम मामूरा सेक्टर 66 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को सेक्टर 59 मैट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दिनांक 29-08-2020 को ग्राम मामूरा सेक्टर 66 में घटित घटना जिसमें अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र स्व0 पदमसिंह निवासी गली नंण् 6 ग्राम मामूरा सेक्टर 66 थाना फेस 3 नोएडा द्वारा वादी की पुत्री को दहेज के लिये प्रताडित करना व दहेज में बुलट मोटर साईकिल व नगद 2 लाख रूपये की मांग करना और दहेज न लाने पर मारपीट करना तथा दहेज के लिए हत्या कर देना रहा है। इस मामले में थाना फेस 3 पुलिस ने मु0अ0सं0 634/20 धारा 498ए/323/304बी भादवि व 3ध्4 दहेज अधिनियम दर्ज किया गया था।