एसटीएफ ने 8 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने तेलंगाना से गांजा लाकर कई राज्यों में बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी जनपद गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनके पास से करीब 8 करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद हुआ है। पश्चिमी उप्र एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा और उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के जनपद मालवा के सुसनेर थाना क्षेत्र से शुभम त्यागी निवासी गांव सुहाना जनपद गाजियाबाद तथा लोकेश सिंह निवासी बेगमाबाद मोदी नगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग तेलंगाना से एक ट्रक में गांजा भरकर उत्तर प्रदेश ला रहे थे। इस कार्रवाई को मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया गया। इन लोगों के पास से एसटीएफ ने 1.727 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से तेलंगाना से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बेच रहे थे। इस गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया
थाना फेस.2 पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रवि कुमार पुत्र महेश तथा शादाब पुत्र एहसान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो चाकू बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। ये बदमाश इससे पहले भी लूटपाट के कई मामलों में मामलों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत
थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट और लूटपाट के दौरान घायल हुए बी.टेक के एक छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई हैं। पुलिस उपायुक्त जोन-1 राजेश एस ने बताया कि दो सितंबर की रात को सेक्टर 62 की स्टेलर पार्क नामक सोसाइटी में रहने वाला बी.टेक का छात्र अक्षय कालरा अपनी क्रेटा कार से घर से बाहर सामान लेने के लिए निकला था। सोसाइटी के पास ही हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने अक्षय को रोककर उसके साथ मारपीट की और क्रेटा कार लूट ली। वहां से गश्त करते हुए निकल रहे पुलिसकर्मियों ने सड़क पर बेहोश पड़े अक्षय को गंभीर हालत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि अक्षय के पास से मिले फोन की मद्द से उनके परिजनों से संपर्क किया गया। गंभीर रूप से घायल छात्र अक्षय कालरा की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के खुलासे के लिए सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के नेतृत्व में 4 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास स्थित सोसाइटियों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कासना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत
थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक अज्ञात युवक को टक्कर मार दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त की जा रही है।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को दबोचा
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 25 हजार रुपये नगदए दो देशी तमंचे, कारतूस तथा एटीएम के कटे हुए तीन पार्ट और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस शनिवार तड़के गश्त पर थी, जब सेक्टर 33 के आरटीओ ऑफिस के पास कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने बदमाशों को रूकने के लिए कहा तो वे गोलियां चलाने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की आखिर इस मुठभेड़ में राजस्थान के अलवर के रहने वाले असलम उर्फ चिन्नू पुत्र ईदू खां को गोली लगी, उसका दूसरा साथी साबू भागने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया। साबू पुत्र मौज अल्लाह भी अलवर का रहने वाला है। बदमाशों के तीन साथी फरार हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि 13 अगस्त को ये बदमाश थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के गिझौड़ गांव के पास से एक एटीएम उखाड़ कर ले गए थे। उक्त एटीएम मशीन में चार लाख से ज्यादा की नकदी थी।