किराए के विवाद में एक कैब चालक पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा
थाना बादलपुर क्षेत्र के मोहन स्वरूप अस्पताल के पास अज्ञात बदमाशों ने किराए के विवाद में एक कैब चालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एडीसीपी जोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मूल रूप से दिल्ली निवासी आफताब आलम की कैब रविवार की देर रात कुछ लोगों ने गुड़गांव से बुलंदशहर के लिए बुक की थी। बुलंदशहर में यात्रियों को उतारने के बाद जब वह दिल्ली लौट रहा था तो कुछ लोगों ने रास्ते में लिफ्ट ली। इन लोगों से किराये के पैसे को लेकर आफताब का विवाद हुआ। थाना बादलपुर के मोहन स्वरूप अस्पताल के पास इन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत से पहले पुलिस ने चालक का बयान दर्ज किया जिसमें उसने बताया कि आरोपी आसपास के क्षेत्रों के प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और चालक के बयान के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
लहूलुहान हालत में युवक का शव बरामद
थाना बिसरख के ईकोटेक .12 के पास पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि ईकोटेक .12 के पास युवक का शव पड़ा है। शव की शिनाख्त धीरज कुमार 22 वर्ष पुत्र त्रिलोकी माझी के तौर पर हुई। जांच के दौरान पता चला है कि धीरज शराब पीने का आदी था। पुलिस को संदेह है कि शराब के नशे में वह फिसल कर गिर गया, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई तथा उनकी मौत हो गई। पुलिस हादसा या हत्या दोनों दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है।
बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन दबोचे
थाना बीटा-.2 पुलिस ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन व्यक्तियों को को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे वारदात में इस्तेमाल कार और लूटी गई नकदी भी बरामद की है। एडीसीपी जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि थाना बीटा.2 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर अमित, छम्मे तथा सोनी नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 2 सितंबर को बीटा. दो थाना क्षेत्र में रहने वाले नरेंद्र नाथ आहूजा से मारपीट और लूटपाट की थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी नरेंद्र नाथ के यहां किराएदार हैं। नरेंद्र नाथ ने इनसे बकाया छह माह का किराया मांगा तो इन्होंने उसे पैसे लेने के लिए बुला लिया। कार में बैठाकर ये लोग नरेंद्र नाथ को बुलंदशहर स्थित अपने गांव ले गए और वहां उनके साथ मारपीट की और पैसे लूट लिए।
हथियारबंद बदमाशों का कंपनी पर हमला, एक की मौत
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के उद्योग विहार स्थित एक कंपनी में रात हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारी द्वारा की गई गोलीबारी में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। डीसीपी जोन-2 हरीश चंदर ने बताया कि थाना ईकोटेक.तीन में सरस इंपैक्ट नाम की कपड़ा कारोबार की कंपनी है। रविवार देर रात कंपनी में हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया और एक बदमाश चारदीवारी फांदकर कंपनी के अंदर आ गया। कंपनी मेंं तैनात सुरक्षाकर्मी विष्णु ने बदमाश को ललकारा लेकिन बदमाश हमले के इरादे से उसकी और दौड़ा। इसके बाद विष्णु ने कथित तौर पर आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मी ने कंपनी के प्रबंधक को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि साहस का परिचय देने वाले सुरक्षाकर्मी को पुलिस सम्मानित करेगी।