नोएडा में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर हत्या
थाना सेक्टर-20 के तहत सेक्टर-15 में कथित रूप से लूट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 70 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर-20 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी (जोन-1) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 15 के बी -ब्लॉक में संतोष (70 वर्ष) नामक महिला अकेले रहती थीं। सोमवार देर रात अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस गए और कपड़े से उनका मुंह और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को घटना की सूचना मंगलवार सुबह मिली। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ हत्या और लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक लूट के सामान का पता नहीं लग सका है।
पंखे से लटका मिला युवक का शव
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में रहने वाले अंकित प्रताप सिंह (28 वर्ष) ने सोमवार देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में रहने वाले अंकित प्रताप सिंह (28 वर्ष) ने सोमवार देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि मृतक सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी में काम करता था। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कोरोना पीड़ित युवती से डॉक्टर ने की छेड़छाड़
निजी अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा कोरोना पीड़ित युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव है और दोनों एक ही वार्ड में भर्ती हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-45 निवासी युवती पिछले सात दिनों से कोरोना पॉजिटिव है और सेक्टर-128 स्थित निजी अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में इलाज करा रही है। यहां पर ही एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उपचाराधीन है। आरोपी डॉक्टर अस्थायी तौर पर अस्पताल से जुड़ा हुआ है और नोएडा में ही उसका कार्डियोलॉजी क्लीनिक है। युवती का आरोप है कि सोमवार दोपहर को डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर युवती ने शोर मचा दिया। इसके बाद मामला अस्पताल प्रबंधन तक पहुंचा और फिर युवती ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि अस्पताल की ओर से पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है। आरोपी पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने पांच युवतियों को बरामद किया
थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के विभिन्न जगहों से अगवा की हुई पांच युवतियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस इनका डॉक्टरी परीक्षण करवा रही है। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से लापता पांच युवतियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में सोरखा में रहने वाली एक दलित युवती लापता हो गई थी। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसको अगवा करने वाला युवक फरार है। उन्होंने बताया कि युवती का 5 माह का बच्चा है। युवती ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से विवाह रचाया था। एसीपी ने बताया कि सलारपुर गांव से लापता हुई अंजली तथा नीतू नामक दो युवतियों को पुलिस ने बरामद किया है, ये दोनों युवतियां घर से नाराज होकर लखनऊ चली गई थी। एसीपी ने बताया कि इसी प्रकार सर्फाबाद गांव से लापता एक किशोरी को पुलिस ने भी बरामद किया है, उसको अगवा करने वाला नागेंद्र नामक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसीपी ने बताया कि सोरखा गांव से लापता एक अन्य युवती को भी पुलिस ने आज बरामद किया है। उसको अगवा करने वाला युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसीपी ने बताया कि लापता लड़कियो को बरामद करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, तथा उसी टीम ने आज पांचो युवतियों को बरामद किया है।
नोएडा में 10 साल का मासूम लापता
कानपुर, गोंडा और गोरखपुर के बाद अब नोएडा में बच्चे के अगवा होने का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली इलाके के हरौला गांव से 5 वीं क्लास का छात्र लापता है। परिजनों का आरोप है कि लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली है। एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी बच्चे को बरामद नहीं किया गया। उधर, बच्चे के परिजन बच्चे बरामदगी को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। आरोप है कि उनकी फरियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार, बच्चा एक सप्ताह पहले अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा शिवम पास के ही एक दुकान से पालतू खरगोश के लिए चारा लेने के लिए भेजा गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों को चिंता हुई तो उसकी तलाश की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों का कहना है कि 10 साल का शिवम घर का रास्ता भी नहीं भटक सकता है। वह मां की मदद के लिए दूर-दूर चला जाता था। आरोप है कि पुलिस एक सप्ताह बाद भी उसकी तलाश नहीं कर सकी है। उधर परिजन बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस के सीनियर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर बच्चे की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।
नोएडा में व्यापारी से नकदी और सामान लूटा
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास से एक कपड़ा व्यापारी को कैब में लिफ्ट देकर हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए नकद और अन्य सामान लूट लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी (जोन-1) संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी सनी शर्मा सुबह बस से नोएडा आए। नोएडा से दिल्ली जाने के लिए उन्होंने एक कैब में लिफ्ट ले लिया। कैब में सवार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करके, उनके पास रखे डेढ़ लाख रुपये नकद तथा अन्य सामान लूट लिया। डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सैक्टर 39 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर, बदमाशों की तलाश कर रही है।
शादी का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के मंगरौली गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी की सिर पर प्रहार कर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी नाबालिग बच्ची की शादी तय कर दी थी, इसी बात का विरोध उसकी पत्नी ने किया था जिसके बाद उसने पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन-1) रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला गुलजार पत्नी तारा देवी के साथ मंगरौली गांव में रहता था। उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी किसी व्यक्ति से तय कर दी थी। इस बात का उसकी पत्नी विरोध कर रही थी। बेटी की शादी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। गुलजार ने अपनी पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर, उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक का शव नहर से बरामद
थाना जेवर के गांव चाचली के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है । डीसीपी (जोन-3) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के चाचली गांव के पास नहर में एक युवक का शव पुलिस को मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि शव दो-तीन दिन से नदी में था। डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर, शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे नहर में फेंक दिया गया था। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।