महिला द्वारा छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या
थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में एक महिला द्वारा छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मनोज राम पुत्र उमेश राम निवासी ग्राम देवी बरेटा थाना बरारी जिला कटियार, बिहार हाल निवासी बालेश्वर दयाल गुर्जर का मकान, मछली वाली गली, कुलेसरा, थाना ईकोटेक 3, गौतमबुद्धनगर ने यूपी 112 पर सूचना दी कि उसकी साली बबीता देवी आयु करीब 32 वर्ष पत्नी स्वर्गीय विनोद निवासी बरहमपुर थाना हीरापुर आसनसोल जिला पश्चिम बर्धमान ने छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। शिकायतकर्ता मनोज राम ने पूछताछ पर बताया है कि वह थाना फेस.2 क्षेत्र स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में टेलर का काम करता है। फैक्ट्री में काम ना होने के कारण वह दिनांक 18 अगस्त,2020 को बिहार में अपने गांव चला गया था। शिकायतकर्ता के बुलाने पर, उसके गांव जाने से 01 दिन पूर्व उसकी साली बबीता देवी अपने पुत्र विमान कुमार के साथ उसके मकान में रहने के लिए आ गई थी। बबीता देवी का पति विनोद टैक्सी चलाने का काम किया करता था जिसकी करीब 1 वर्ष पूर्व वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पति की मृत्यु के पश्चात मृतका बबीता देवी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। आज वह अपने बिहार से वापस लौट कर आया था काफी खटखटाने पर दरवाजा न खुलने के बाद उसके द्वारा दरवाजे की झिरी से देखा तो कमरे में मृतका का शव छत के पंखे से लटका दिखाई दिया। थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ड्यूटी प्वाइंट न पाए जाने पर तीन सिपाही निलंबित
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ड्यूटी पर उपस्थित न पाए जाने पर दो सिपाही और एक चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह भ्रमण पर थे। इसी दौरान पता चला कि पीआरवी 1867 पर तैनात मुख्य आरक्षी राजकुमार व आरक्षी अर्जुन नागर और चालक हरिओम अपनी ड्यूटी प्वाइन्ट पर उपस्थित नही हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ड्यूटी पॉइंट पर उपस्थित न पाए जाने एवं सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
अलीगढ सुनार की दुकान हुई लूट के 3 लुटेरे मुठभेड में दबोचे
थाना सेक्टर 39 पुलिस टीम व बदमाशों के बीच दिल्ली जाने वाले रास्ते पर बेरियर पर चैकिंग के दौरान मुठभेड हुई और 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड के दौरान गंदा नाला जीआईपी पुलिस चौकी क्षेत्र में अभियुक्त सौरभ, रोहित,मोहित निवासीगण अलीगढ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। इन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 11-09-2020 को अलीगढ में सुनार की दुकान में लूट की गई थी। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया माल व अवैध शस्त्र तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास अन्य जानकारियां की की जा रही है।