लापता चल रहे किशोर का शव बरामद
थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर में 14 वर्षीय एक किशोर का शव बरामद हुआ है। यह किशोर थाना बादलपुर क्षेत्र से लापता था। एडीसीपी जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि खेरली नहर के पास पुलिया के नीचे एक किशोर का शव फंसा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दीपांशु पुत्र ज्ञानेंद्र के रूप में हुई है। यह किशोर थाना बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव का रहने वाला था और दिन पूर्व इसके परिजन ने थाना बादलपुर में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोर की साईकिल नहर किनारे मिली थी और मृतक के परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत
थाना कासना क्षेत्र के डाढा गांव में 14 सितंबर को शराब पीते समय हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। एडीसीपी जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के डाढा गांव में 14 सितंबर की रात को पंकज कुमार राय, अवधेश, हरकेश, रमाकांत और कुलदीप एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया और अवधेश, हरकेश, रमाकांत और कुलदीप ने पंकज राय के ऊपर जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में पंकज को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। इस मामले में अवधेश, हरकेश, रमाकांत और कुलदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कबाड़ के गोदाम में आग से लाखों रुपए का सामान जल कर खाक
थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव में स्थित कबाड़ के एक गोदाम में भयंकर आग लग गई और जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चिटैहरा गांव में दुष्यंत तथा ईश्वर का कबाड़ का गोदाम है। बृहस्पतिवार तड़के चार बजे के करीब गोदाम में भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में थाना दादरी क्षेत्र के ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक कार में आग लग गई। चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई और बाद में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।