एडिशनल डीसीपी और 3 एसएचओ को हुआ कोरोना
गौतमबुद्धनगर एक अपर पुलिस उपायुक्त यानी एडिशनल डीसीपी और 3 थाना प्रभारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं,इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है। अपर पुलिस उपायुक्त कोविड.19 सेल आशुतोष कुमार ने बताया कि अब तक 217 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 141 इलाज के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 75 का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जिले में कोविड.19 के 141 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,043 हो गए हैं।
फर्जी कागज से क्रेडिट कार्ड बनवाकर लूटते थे पैसे
गौतमबुद्धनगर में एसटीएफ ने नकली क्रेडिट कार्ड बनवाकर खाताधारकों को चूना लगाने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के सदस्य फर्जी नाम से अकाउंट होल्डर्स के नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाते थे। इस गैंग के 4 सदस्यों को एसटीएफ ने नोएडा सेक्टर.20 थाने की पुलिस के साथ अरेस्ट किया है। इन सभी की गिरफ्तारी नोएडा की फिल्म सिटी से हुई है। एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए ठग बैंक के अच्छे सिबिल स्कोर वाले अकाउंट होल्डर्स की जानकारी निकालते थे। इसके बाद ये लोग इनके अकाउंट के नाम पर फर्जी दस्तावेज के जरिए क्रेडिट कार्ड बनवा लेते थे। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए अकाउंट होल्डर के नाम पर पैसे निकाले जाते थे। इसके अलावा इससे शॉपिंग भी की जाती थी। पुलिस की टीम लंबे वक्त से इस गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को इनमें से 3 लोगों को नोएडा की फिल्म सिटी से एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लाखों रुपये की नकदी के साथ अन्य सामान बरामद किए गए हैं।