जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस. वे पर एक की मौत
जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस. वे पर एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना यमुना एक्सप्रेस.वे पर रविवार रात में हुई। अज्ञात वाहन चालक ने प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस घटना में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार को देखने को लेकर पति ने पत्नी पर चलाई गोली
थाना सेक्टर.49 के तहत एक पत्नी ने पति को कोरोना पॉजिटिव मरीज को देखने जाने से मना किया तो पति ने उसके ऊपर गोली चला दी। मामला सेक्टर.116 का है। वारदात के समय घर में मौजूद 7 साल के उनके बेटे ने पिता का हाथ पकड़ लिया, जिससे गोली दीवार में जा लगी और पत्नी बाल.बाल बच गई। पत्नी के शोर मचाने पर आरोपी पति वहां से भाग निकला। पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि श्वेता यादव परिवार के साथ सेक्टर.116 में सोरखा जाहिदाबाद गांव के पास रहती हैं। श्वेता के पति अमित यादव एडवोकेट हैं। अमित के एक रिश्तेदार औरेया में कोरोना पॉजिटिव हो गएं। वह वहां के एक अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अमित ने श्वेता से कहा कि वे रिश्तेदार से मिलने औरेया जा रहे हैं। इस पर श्वेता ने उन्हें समझाया कि रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में अगर वे उनसे मिलते हैं तो पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा। यह बात अमित को नागवार गुजरी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। अमित ने गुस्से में पत्नी श्वेता पर अपनी पिस्टल तान दी। तभी श्वेता के 7 साल के बेटे ने पिता का हाथ पकड़ लिया और गोली दीवार पर जा लगी। इसके बाद आरोपित अमित मौके से फरार हो गया। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है,आरोपी फरार चल रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।