
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद भी गोली से उडाया

थाना फेज-.2 क्षेत्र के सेक्टर.123 स्थित अंबेडकर नगर में एक सनकी प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को तमंचे से गोली मारने के बाद खुद भी अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कासगंज के रोशन नगर का रहने वाला 20 वर्षीय प्रताप सिंह सेक्टर.123 स्थित अंबेडकर नगर में राजेश गुप्ता के मकान में किराए पर रहता था। यहां वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका निवासी बदायूं 20 वर्षीय बीना के साथ रह रहा था। दोनों के बीच पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अचानक पड़ोसियों को प्रताप के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस की महिला कमरे में पहुंची तो दोनों के शव फर्श पर पड़े थे। इसके बाद इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच.पड़ताल की। पुलिस को प्रताप के हाथ से एक तमंचा मिला है। साथ ही कमरे में दो खाली कारतूस पड़े थे। पुलिस का कहना है कि दोनों के परिजनों को प्रेम प्रसंग के बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी हुई थी। इससे दोनों के परिजन नाराज थे। मृतकों के परिजन भी कुछ दूरी पर किराए के मकान में रहते हैं। दोनों अपने परिजनों से मिलने भी जाते थे। पुलिस का कहना है कि बीना का एक साल का बेटा भी है, जो उसके पिता के पास ही रहता है। इस बारे में डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन-1 हरीश चंद्र ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रताप ने पहले प्रेमिका के सिर में गोली मारी और फिर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में फॉरेंसिक टीम भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।
लूट की वारदात में शामिल बदमाश पुलिस के हत्थे चढे

थाना फेस- .3 पुलिस ने दर्जनों वारदात में शामिल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है। एसीपी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस. 3 पुलिस ने सूचना के आधार पर नौशाद नामक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, देशी तमंचा, लूट में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल व 350 रुपये नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नौशाद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार की है। बदमाश लूट करने के समय विरोध करने पर गोली मार देता था। फिलहाल पुलिस इसके साथियों की तलाश कर रही है।
जिला जेल में प्लाजमा दान किया

ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल में प्लाजमा दान शिवर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जेल के पांच कैदियों ने कोविड.19 के मरीजों के उपचार के लिए अपना प्लाजमा दान किया। लुक्सर जेल के अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि प्लाजमा दान शिविर का उद्घाटन गौतमबुद्धनगर जिले के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त ;कानून व्यवस्था, लव कुमार तथा पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग व जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।