पुलिस ने मुठभेड के दौरान 6 बदमाशों को दबोचा
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने मुठभेड के दौरान 06 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 कार, नकबजनी के उपकरण, 02 देशी तमंचे, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तो की पहचान गोल्डी उर्फ दानिश पीटर पुत्र जैकब पीटर, कैप्टन पुत्र सादिक, कासिम पुत्र कौसर, शफीक पुत्र इकबाल, शेख रहीम अली पुत्र शेख कौशल अली और राहुल पुत्र राजू रावत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह अभियुक्तगण शातिर किस्म के नकबजन है जो घरो में घुसकर चोरी की घटनाओ की अंजाम देते हैं।
दादरी पुलिस ने चोरी के 4 मोबाइल बरामए किए
थाना दादरी पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों की पुलिस को मु0अ0स0 630/2020 धारा 380/411 भादवि0 मे सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस ने इनकी पहचान पंकज पुत्र रामदास निवासी 24 फुटा रोड कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर और अमित पुत्र बिजेन्द्र निवासी बाला जी विहार कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को दौलतराम कालौनी कस्बा दादरी के रूप में की है।
दादरी में शराब तस्कारों के कब्जे 3 लाख की शराब बरामद
थाना दादरी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 01 होंडा सिटी कार व टाटा जुनून गाडी, 88 पेटी शराब जिसकी कीमत करीब 03 लाख रूपये है बरामद की है। पुलिस ने बताया कि थाना दादरी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त बनवारी पुत्र रामनारायण निवासी गणोता थाना होडल पलवल हरियाणा और धर्मेन्द्र पुत्र राजवीर निवासी सेहरा सेदपुर थाना भवन बहादुर नगर;बीबी नगर जिला बुलन्दशहर को म्यू .2 शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन अभियुक्तां के कब्जे 88 पेटी अवैध शराब जिसकी;कीमत करीब 03 लाख रुपये हैं व होन्डा सिटी कार डीएल 4 सी एनसी 0210 व टाटा जूनून एचआर 55 यू 4070 बरामद की है। पुलिस ने बताया इन शराब तस्करों के दो साथी राजन पुत्र संजय गैर निवासी सेहरा थाना भवन बहादुर नगर जिला बुलन्दशहर और गौरव अवाना पुत्र ओमवीर निवासी लुहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने इन फरार हुए तस्कारों की तलाश शुरू कर दी है।
हमले में कंपनी के सुरक्षा कर्मचारी की मौत
थाना इकोटेक-1, के औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में दो सुरक्षाकर्मियों पर चार लोगों ने कथित तौर पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना इकोटेक-1,क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी सोनू ड्यूटी पर था। रात मेंं उसका जानकार एक अन्य सुरक्षाकर्मी अंकित उसके पास आया। अंकित ने पुलिस को बताया कि रात में आए चार लोगों ने उनकी पिटाई की, जिसमें वे घायल हो गए। डीसीपी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। सोनू के सिर पर लोहे की छड़ से चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि अंकित की हालत ठीक है। डीसीपी ने बताया कि अंकित के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अंकित की हमले की बात पर संदेह है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी संभावना है कि सोनू और अंकित में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो जिसमें अंकित ने सोनू के ऊपर लोहे की छड़ से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में लूटपाट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। इस कंपनी में पहले किसी और सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी तैनात थे। हाल में ही सुरक्षा एजेंसी बदली गई है। पुलिस जांच में इस पहलू का भी ध्यान रख रही है।
पांचवी मंजिल से कूदकर सेवानिवृत्त अधिकारी ने जान दी
घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले बीपीसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी पांचवी मंजिल से कूद कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले बीपीसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी अतुल कुमार 64 वर्ष ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, वह बीमार थे। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले बाबू;28 वर्ष के साथ हुई। बाबू ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती को कुचला
थाना फेस-.2 क्षेत्र के हौजरी कॉम्पलेक्स के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती को कुचल दिया और जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना फेस-.2, प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि कुमारी आरजु ;20 वर्ष हौजरी कॉम्पलेक्स स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी से काम करके घर लौट रही थी, तभी पुरानी कचहरी के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया। उन्होंने बताया कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवती की मौत की सूचना पाकर उसके साथ काम करने वाले कई मजदूर शवग्रह पहुंचे। मजदूर इस मामले में मुआवजे की मांग कर रहे हैं।