मोबाइल फोन के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में आग
थाना कासना क्षेत्र के ईकोटेक-1,.एक्सटेंशन में स्थित जेविया टेलिकॉम नामक कंपनी में भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं लेकिन चार 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कासना थानाक्षेत्र के ईकोटेक. प्रथम एक्सटेंशन में स्थित जेविया टेलिकॉम नामक कंपनी मोबाइल फोन की बैटरी एवं अन्य पार्ट्स बनाती है। उसके भवन में रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब आग लग गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियांं की मद्द से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में एक दीवार भी तोड़नी पड़ी है। उन्होंने बताया कि कंपनी में जिस समय आग लगी उस समय काफी मजदूर वहां पर काम कर रहे थे, उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग ने काफी विकराल रूप धारण कर रखा है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में अरबों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।
ऑपरेशन प्रहार में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 27 दबोचे
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार चलाया गया। इसमें गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस की मद्द भी ली गई। पुलिस ने 50 घरों में रेड कर कुल 27 संदिग्धों को हिरासत में लिया। अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। ये वे संदिग्ध है जो दिल्ली एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। नोएडा जोन-1, एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन से नोएडा में हुई लूट चोरी व चोरी समेत अन्य कई वारदात का खुलासा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अभी इन संदिग्धों से पुलिस पूछताछ करेगी। ऑपरेशन चलाने से पहले 50 क्रिमिनल की लिस्ट बनाई गई थी। ये क्रिमिनिल दिल्ली एनसीआर में हथियारों व चाकू आदि के बल पर वाहन लूट की वारदात करते है। इसके अलावा कई संगीन मामलों में भी ये शामिल रहे है। गत 2 सितंबर को सेक्टर.62 में हुए बीटेक स्टूडेंट अक्षय कालरा हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं पुलिस को अक्षय कालरा हत्याकांड को अंजाम देकर कार लूटने वाले बदमाशों के बार में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे इस हत्याकांड का खुलासा हो सके। ऐसे में ऑपरेशन प्रहार के दौरान हिरासत में लिए गये 27 संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस को अक्षय कालरा हत्याकांड का खुलासा करने में मद्द मिल सकती है।
पुलिस ने 8 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मादक द्रव्य बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में गांजा आदि बरामद किया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना फेस.2 पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर सीमा को गिरफ्तार किया है और उसके पास से आठ किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया हैए इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। कुमार के अनुसार पूछताछ के दौरान महिला ने काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त रहने की बात कबूली । मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस.2 पुलिस ने ही भोला को गिरफ्तार किया है और उसके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर पुलिस ने रविवार को गौरव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 510 ग्राम अवैध गांजाए एक इलेक्ट्रॉनिक कांटाए तथा गांजा तस्करी में प्रयोग होने वाली आल्टो कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर विजय को गिरफ्तार किया है और उसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है।