मसाज कराने गए वैज्ञानिक के अपहरण में 3 लोगों को पुलिस ने दबोचा
थाना सेक्टर-49 के तहत मसाज के लालच में फंसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ के जूनियर वैज्ञानिक को बंधक बनाकर दस लाख की फिरौती मांगी। वैज्ञानिक के अपहरण की सूचना मिलते ही कमिश्नर के नेतृत्व में इस मामले में छह टीमें जुट गई और वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के अन्य साथियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिशें दे रही हैं। एडीसीपी नोएडा जोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि डीआरडीओ के दिल्ली स्थित ऑफिस में जूनियर वैज्ञानिक के पद पर तैनात व्यक्ति नोएडा सेक्टर.77 स्थित सोसाइटी में रहते हैं। उक्त वैज्ञानिक ने सोशल साइट के माध्यम से मसाज सेंटर का नंबर तलाशा और उस पर संपर्क किया। शनिवार को मसाज सेंटर का एक आदमी आया और वह उसके साथ नोएडा में ही एक होटल में मसाज के लिए पहुंच गए, जहां पर थोड़ी ही देर में तीन.चार अन्य व्यक्ति भी आ गए और उन्होंने वैज्ञानिक को धमकाते हुए सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया और वह स्वयं को पुलिस अधिकारी बताने लगे। उन्होंने उसे होटल के ही एक कमरे में बंधक बना लिया और परिवारजनों से दस लाख रूपये मंगाने के लिए कहा और धमकी दी कि जब तक पैसे नहीं आएगे वह उनके पास ही बंधक रहेगा। पैसे ना मिलने पर उसकी गिरफ्तारी दर्शायी जाएगी जिससे उसकी नौकरी भी जाएगी और बदनामी भी होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना रविवार को पुलिस को लगी और छह टीमें उसकी तलाश में जुट गई। सर्विलांस टीम की सहायता से लोकेशन प्राप्त की तो उक्त लोकेशन पर पहुंचने पर हौंडा सिटी गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे तथा कही भागने की फिराक में थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार में सवार चालक सीट पर बैठे व्यक्ति दीपक पुत्र राजेश निवासी गांव चेहडका थाना बहल जिला भिवाडी हरियाणा वर्तमान पता आई 64 ओयो होटल सै0 41 नोएडा को पकड लिया गया तथा पिछली सीट पर बैठे दो व्यक्ति खिडकी खोलकर कूद कर भाग निकले जिनका पीछा पुलिस कर्मियो द्वारा किया गया, लेकिन दोनो अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। पकडे गये दीपक ने पूछताछ पर अपहरण की घटना में खुद को शामिल होना बताया तथा उसकी निशांदेही पर उक्त ओयो होटल के कमरा नं0 203 में दबिश दी गई तो कमरे से अभियुक्तगण सुनीता गुर्जर पत्नी देवेन्द्र गुर्जर निवासी गांव आगाहपुर सैक्टर 41 थाना सै0 39 नोएडा, राकेश उर्फ रिंकू फौजी पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव चेहडका थाना बहल जिला भिवाडी हरियाणा के कब्जे से अपहरित को बरामद किया गया। अभियुक्तो ने अपहरित को उक्त कमरे में बंधक बनाया हुआ था। पूछताछ पर तीनो अभियुक्तो ने बताया कि उनके व उनके साथियो अनिल कुमार शर्मा व आदित्य कुमार के द्वारा ही अपहरित को हनी ट्रैप में फंसाकरए अगवा कर इस होटल के कमरा नं0 203 में बंधक बनाकर गया था तथा अपहरित की पत्नी से काल करके 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग व रूपये न देने की स्थिति में अपहरित को जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी। फरार अभियुक्त अनिल कुमार शर्मा पुत्र रामजी लाल और आदित्य कुमार पुत्र मुलेश सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले होटल के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त, जोन-3, विशाल पांडे ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले साद ने 2 दिन पूर्व दुष्कर्म का प्रयास किया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक नामी नामी होटल में काम करता है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौतमबुद्धनगर में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
थाना एक्सप्रेस.वे क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस.वे पर रविवार की रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य सड़क हादसों में दो और लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि थाना एक्सप्रेस.वे क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस.वे पर रविवार की देर रात को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी से तथा लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में वैभव यादव नामक युवक की मौत हो गई । जब कि एक अन्य सड़क हादसे में गंगा सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।