

ं 13 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास

थाना सेक्टर-39 के अंतर्गत सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन-1,रणविजय सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा अपने घर से बाहर जा रही थी, तभी शोएब, जुनैद खान, नदीम, अफसीन तथा आदिर नामक पांच लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। पांचों ने किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया जब उसने विरोध किया तो पांचों ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह से बचकर किशोरी अपने घर गई। वहां भी पहुंचे आरोपियों का जब लड़की के भाई-भाभी ने विरोध किया तो इन लोगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तथा लोगों ने शोएब और जुनैद को पकड़ लिया जबकि उनके तीन साथी मौके से भाग गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
ऋण दिलाने के नाम पर 78 हजार रुपये की ठगी

थाना सेक्टर.20 थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने जीवन बीमा के आधार पर ऋण दिलाने के नाम पर उसके साथ कथित तौर पर करीब 78 हजार रुपये की ठगी की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर.2 में रहने वाले मनोज कुमार पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है कि नितिका गुप्ता, रागिनी तथा अभिमन्यु नामक तीन लोगों ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने उनसे कहा कि सिटीबैंक लाइफ इंश्योरेंस से वे लोन दिलवा देंगे। उन्होंने बताया कि ऋण दिलवाने के नाम पर इन लोगों ने दो बार में 35 हजार तथा 52,450 रुपये लिए। पीड़ित का आरोप है कि करीब 78 हजार रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने उनका ऋण् नहीं दिलवाया तथा अब फोन करने पर वे लोग फोन नहीं उठा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोप की जांच की जा रही है।
हेड कांस्टेबल से मारपीट में तीन दबोचे

थाना सेक्टर-39 के तहत सेक्टर.37 चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल से तीन युवकों ने मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.39 में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद शरीफ सेक्टर. 37 चौराहे पर सोमवार की रात को ड्यूटी पर तैनात थे। रात को बिना मास्क लगाए वाहन चला रहे लोगों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों को शफीक ने रोका। तीनों ने मास्क नहीं लगा रखा था तथा तीनों शराब के नशे में थे। जब हेड कांस्टेबल ने तीनों से मास्क ना लगाने के कारण पूछा तो, युवक उत्तेजित हो गए तथा उन्होंने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपी सतीश कुमार, नवीन मिश्रा, विपिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नवीन मिश्रा रेलवे बोर्ड में काम करते हैं, जबकि सतीश तथा विपिन एक निर्माण कंपनी में काम करते हैं।
सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

गौतमबुद्धनगर में हुए अलग अलग हादसों में दो की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा में बॉटनिकल गार्डन के पास सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि सोमवार देर रात सेक्टर.22 में हुए सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं विभिन्न जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर.39 क्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन के पास मंगलवार सुबह को विनीता 30 वर्ष नामक महिला पैदल जा रही थी। तभी एक स्कूटी सवार ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह दिल्ली के मदनपुर खादर क्षेत्र की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर.24 क्षेत्र के सेक्टर.22 के पास सोमवार की देर रात को अतिक नामक ट्रैक्टर चालक को एक अन्य ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां उपचार के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर.20 क्षेत्र के हरौला गांव में हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाएं और बरौला गांव में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।