थाना बीटा 2 पुलिस ने ऑनलाइन घटना को प्रायोजित कर धोखाधड़ी करने वाला 01 शातिर दबोचा
थाना बीटा 2 पुलिस ने ऑनलाइन घटना को प्रायोजित कर धोखाधड़ी करने वाला 01 शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 आधार कार्ड, 01 डीएल,01 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 02 पेटीएम डेबिट कार्ड,5 मोबाइल फोन अलग अलग कंपनियो के व 25 सिम कार्ड अलग अलग कंपनियो के, वाई फाई डोगंल मय जियो कम्पनी सिम, 03 पैन ड्राइव, 01 वैबकैम व एक डिब्बी जिसमे 01 चैन व 01 ब्रेसलेट पीली धातु की एक डिजिटल घडी व एक छोटा पर्स जिसमे 8 हजार 105 रुपये नकद बरामद किए हैं। एडीशनल डीसीपी जोन-3 विशाल पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना बीटा 2 पुलिस ने धोखाधडी करने वाले अभियुक्त रवि सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी नगला भजा थाना मलावन एटा को सिटी पार्क ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसके कब्जे से07 आधार कार्ड, 01 डीएल,01 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 02 पेटीएम डेबिट कार्ड,5 मोबाइल फोन अलग अलग कंपनियो के व 25 सिम कार्ड अलग अलग कंपनियो के, वाई फाई डोगंल मय जियो कम्पनी सिम, 03 पैन ड्राइव, 01 वैबकैम व एक डिब्बी जिसमे 01 चैन व 01 ब्रेसलेट पीली धातु की एक डिजिटल घडी व एक छोटा पर्स जिसमे 8 हजार 105 रुपये नकद बरामद किए है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो फर्जी आईडी बनाकर अलग अलग कंपनियो के सिम खरीद कर अलग अलग मोबाइलो का प्रयोग कर अलग अलग लडकियो से चैट करके धोखाधडी से आर्थिक लाभ अर्जित करता है। तथा लडकियो की मोबाइल फोन पर अश्लील चैट/ फिल्म भेज कर ब्लैकमेल करना रहा है।
पुलिस ने मुठभेड के दौरान बदमाश दबोचे
ं थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। ये मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक केटीएम बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बदमाशों की पहचान साजिद और चंद्रपाल के रूप में हुई है। इससे पहले भी शाम को एक अन्य घटना में, पुलिस ने गोली मारकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि थाना फेस.2 पुलिस दादरी रोड सीएनजी पंप के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, दोनों रुकने के बजाय वहां से भाग गए। पुलिस ने दोनों को का पीछा करके उन्हें घेर लिया। पुलिस से अपने आप से घिरा देख बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फहीमुद्दीन निवासी जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है। इसका एक साथी सोनू मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि इस बदमाश के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि यह बदमाश गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।