मोबाइल लूटने के मामलें दो पुलिस के हत्थे चढे
थाना फेज-.3 पुलिस ने 2 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक, चार मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद खोड़ा कॉलोनी निवासी लोकेश और फर्रुखाबाद के मुरली निवासी सन्नी उर्फ शोभित उर्फ धर्मेंद्र के रूप में हुई है। लोकेश के खिलाफ नौ से और सन्नी के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं।
किशोरी के लापता होने का मामला
थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 10 में रहने वाली 16 वर्ष की किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता ने अपहरण की रिपोर्टं दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 10 में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी कई दिनों से लापता है। पुलिस ने किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने लापता हुई किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
केयरटेकर ने कंपनी के अंदर ही फांसी लगाई
थाना फेस-.2 क्षेत्र के सेक्टर 83 स्थित एक कंपनी में केयरटेकर के पद पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने कंपनी के अंदर ही फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि थाना फेस.2 क्षेत्र के सेक्टर 83 स्थित एक कंपनी में बिहार निवासी उपेंद्र शर्मा 45 वर्ष केयरटेकर के पद पर कार्यरत थे। उपेंद्र शमा शर्मा ने कंपनी के अंदर ही पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उपेंद्र शर्मा घरेलू कलह और कर्ज से परेशान थे।