यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो लोगों की मौत,तीन घायल
थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस.वे पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जब कि और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमामर्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस.वे पर सुबह करीब पांच बजे एक टेम्पो का टायर पंचर हो गया। टेम्पो चालक मम्मा 45 वर्ष अपने सहायक मनिया 30 वर्ष के साथ सड़क किनारे टेम्पो का टायर बदलने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने टेम्पो टेम्पो में टक्कर मार दी। इस घटना में टायर बदल रहे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे वाहन में सवार पंकज गर्ग, विपिन कुमार गर्ग तथा पारस जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दनकौर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
चोरांं कब्जे से 01 लोडर टैम्पू व मशीनरी के पुर्जे, केबिल का बण्डल व कूलर बरामद
थाना फेस-2 पुलिस ने चोरी करने वाले 04 अभियुक्तो सूरज उर्फ फरद खान पुत्र सुलेमान निवासी अलीगढ वर्तमान पता सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर, मोनटू पुत्र कुलदीप सिंह निवासी एल.28 ए शंकरपुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद, उदयभान पुत्र शिवप्रकाश निवासी फैजाबाद वर्तमान पता ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर और सोनू यादव पुत्र कुन्दन यादव निवासी आजमगढ वर्तमान पता निवासी सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि को वादी राकेश कुमार पुत्र राममूर्ति सुरक्षा गार्ड एडीजीएम कम्पनी बी- 90 सेक्टर 80 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने सूचना दी थी कि उनकी कम्पनी से रात्रि 01 बजे के करीब चोरो ने मशीनरी टूलस केबल के बण्डलए कूलर आदि चोरी कर लिए है । इस सूचना पर थाना फेस 2 पर मु0अ0सं0 493ध्2020 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत हुआ था। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले 04 अभियुक्तो को दबोच लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 01 लोडर टैम्पू, चोरी किए गए मशीनरी के पुर्जे, केबिल का बण्डल व सिमफैनी कम्पनी का कूलर आदि सामान बरामद किया है।
जारचा पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड मे 2 शातिर लुटेरे दबोचे
थाना जारचा पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड मे 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 21500 रूपये, सैमसंग कम्पनी का टैबलेट व एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि थाना जारचा पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड मे 02 शातिर लुटेरे मुन्ना उर्फ राजू पुत्र भीम सिंह निवासी आगरोली थाना टोनिका सिटी जिला गाजियाबाद और अंकित पुत्र कृष्ण नरेश निवासी इस्सेपुर थाना काधला जिला शामली को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 02 तंमचे 315 बोर 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 21500 रूपये, सैमसंग कम्पनी का टैबलेट,मोहसिन अहमद आईडी 81821 तथा एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल, एक काले रंग का बैग जिसमे एक नीलें रंग की फाईल जिसे कुछ आईडी, फोटो, रसीद फार्म, खाली ऋण अदायी रशीद, बैक की कैश रिसिप्ट वाउचर बुक न0 119320 रशीद सं0 5965801 से 5965850 तक वाउचर बुक, दो डायरी एक पीले रंग की फाईल जिसके अन्दर लोन पेमेन्ट शेड्यूल से संबन्धित रसीद काले रंग की फ्रिंगर प्रिंट डिवाईस;नम्बर एच1807476884आर बरामद किए है। गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर रवाना किया गया है।