बीटेक छात्र अक्षय कालरा की हत्या का खुलासा
बीटेक छात्र अक्षय कालरा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि गत 2 सितंबर की रात को सेक्टर.62 में रहने वाला बी.टेक छात्र अक्षय कालरा अपनी कार से कहीं जा रहा था। तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी कार छीन ली थी। बदमाश कालरा को सड़क पर बेहोशी की हालत में फेंक गए थे। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई थीं। सूचना के आधार पर सेक्टर.62 के पास कुछ बदमाशों को घेरा, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में चार बदमाश कुलदीप उर्फ हैप्पी, विकास उर्फ विक्की, सोनू सिंह और शमीम शेख घायल हो गए। जब कि बदमाशों का एक साथी अजय कुमार राठौर मौके से भाग गया, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। चारों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हांने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, तीन देशी तमंचे, कारतूस और कालरा की कार बरामद की है। इन बदमाशों ने नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ओर से 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
पूर्व प्रेमी पर महिला ने लगाया रेप का आरोप
एक महिला ने लिव इन रिलेशन में उसके साथ रह चुके पूर्व प्रेमी पर बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर थाना सेंक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर.9 में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी शफीक ने कुछ दिन पहले उसके साथ कथित बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि महिला और आरोपी दोनों पहले लिव इन रिलेशन में रह चुके हैं।
2 लाख के इनामी बदमाश को एस0टी0 एफ0 ने किया ढेर
बावरिया गैंग के 2 लाख के इनामी बदमाश को एस0टी0 एफ0 ने ढेर कर दिया है। यूपी एसटीएफ ने नोएडा में एनकाउंटर के दौरान बावरिया गैंग के इस बदमाश को मार गिराया। मारा गया बदमाश अपने गैंग के साथ मिलकर नेशनल हाइवे पर लूट, डकैती और रेप की वारदात को अंजाम देता था। एस0टी0एफ0 नोएडा यूनिट को जानकारी मिली थी कि घूमंतु बावरिया गिरोह के बदमाश मथुरा के नौझील इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। एस0टी0एफ0 की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। एस0टी0एफ0 डीएसपी नोएडा राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया। इसके जवाब में एस0टी0एफ0 की टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल लाया गयाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा पुत्र रमेश निवासी फर्रुखाबाद के रूप में की गई है। अनिल ने 20 जनवरी 2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर केएमपी पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की थी। उसने एक 14 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म भी किया था। वारदात के बाद से वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। मृतक हरियाणा के पलवल, मथुरा और अलीगढ़ से वॉन्टेड था। मथुरा पुलिस ने उस पर एक लाख, टप्पल अलीगढ़ और पलवल पुलिस हरियाणा ने 50.50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक पर अलीगढ़, मथुरा और पलवल के थानों में लूट, डकैती और रेप के 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।