पुलिस और साइबर सेल टीम ने दो विदेशियों को दबोचा
गौतमबुद्धनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों के खातों से करोड़ों रुपये निकालने के आरोप मे दो विदेशी नागरिकों कों गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि साइबर सेल एक सूचना के आधार पर बीटा.2 थाना क्षेत्र से जोन्सन तथा वेन्सन नामक दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने की मशीन, भारी संख्या में एटीएम कार्ड, नकदी आदि सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विदेशी नागरिकों से साइबर सेल तथा गुप्तचर एजेंसियां पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि ये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करते थे और धोखा. धड़ी से उनका पासवर्ड हासिल कर लेते हैं तथा उनके खातों से लाखों हजारों रुपये निकाल लेते हैं। इन लोगों ने हजारों एटीएम कार्ड क्लोनिंग करके करोड़ रुपये निकालने की बात स्वीकार की है।
मोटरसाइकल लूटकर कर भाग बदमाश मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढे
थाना दादरी कोतवाली पुलिस ने देर रात एक व्यक्ति से मोटरसाइकल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है। ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे पर प्रमोद भाटी नामक व्यक्ति से दो बदमाशों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकल लूट ली। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घेराबंदी की। देर रात को पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बदमाशों को घेर लिया। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे पर प्रमोद भाटी नामक व्यक्ति से दो बदमाशों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकल लूट ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घेराबंदी की। देर रात को पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बदमाशों को घेर लिया। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई बुलंदशहर निवासी बदमाश नाजिम और साकिर को लगी। उन्होंने बताया कि इनके पास से प्रदीप भाटी से लूटी गई मोटरसाइकल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल, दो देसी तमंचे आदि बरामद हुए है। दोनों बदमाश कुख्यात लुटेरे हैं। इन लोगों ने एक्सप्रेस हाइवे पर लूटपाट की दर्जन भर वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।