अंतरराज्यीय चोर 15 बैटरी सहित गिरफ्तार
थाना एक्सप्रेस.वे पुलिस ने चेकिंग के दौरान रायपुर पुस्ता कट के पास से कार सवार सवार तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 15 बैटरियां, दो तंमचे, बिना नंबर की कार, चोरी करने में प्रयुक्त एक टूल किट और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस टीम सेक्टर.126 स्थित रायपुर पुस्ता कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बिना नंबर की लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 15 चोरी की बैटरियां बरामद हुईं। इस दौरान पुलिस ने कार सवार तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विजयनगर गाजियाबाद निवासी राजू, प्रताप विहार गाजियाबाद निवासी मोहित और विजयनगर गाजियाबाद निवासी रोहित कुमार हैं। पुलिस को इनके पास से दो तंमचे, चार जिन्दा कारतूस और चोरी करने में प्रयुक्त होने वाली टूल किट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न थानों में 8 मुकदमें, मोहित पर 3 और रोहित कुमार पर 2 मुकदमें दर्ज हैं।
करवा चौथ के दिन फ्लैट के अंदर खून से लथपथ कारोबारी दंपति की लाश
थाना बिसरख क्षेत्र एक पॉश सोसाइटी के फ्लैट के अंदर करवा चौथ के दिन कारोबारी दंपति के खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटिंग सोसाइटी में एक कारोबारी पति.पत्नी की लाश टॉवर नंबर.2 के नौवें फ्लोर के एक फ्लैट से बरामद हुई हैं। कारोबारी दंपति की अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को कथित तौर पर उनके फ्लैट में घुसकर हत्या कर दी। पुलिस को प्रांरभिक जांच में पता चला है कि दोनों के सिर पर घर में रखी मूर्तियों से वार कर हत्या की गई है। मृतकों की पहचान विनय गुप्ता 55 वर्ष और उनकी पत्नी नेहा गुप्ता के रूप में हुई है। उधर पुलिस डॉग्स स्क्वॉड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस की ये टीमें घटनास्थल से सबूत जुटाने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही पुलिस हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। इस फ्लैट में बुजुर्ग दंपति के साथ और कौन रहता था फिलहाल इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। इस दोहरे हत्याकांड के बाद हाउसिंग सोसाइटी में सनसनी फैली हुई है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय-2 अंकुर अग्रवाल का कहना है कि यह हत्या किन कारणों से हुई है, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।