करंट लगने से पति-पत्नी की मौत
थाना सूरजपुर क्षेत्र के सूरजपुर कसबा में मंगलवार देर रात कूलर ठीक करते समय करंट लगने से एक दंपति की मौत हो गई। एसीपी प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के कसबा सूरजपुर में भोला हलदर (40) और उनकी पत्नी सरस्वती हलदर (36) मंगलवार देर रात अपना कूलर ठीक कर रहे थे, तभी करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में अगर मृतक के परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो मामला दर्ज कर पुलिस जांच करेगी।
नोएडा और सूरजपुर में युवकों ने जान दी
थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार देर रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जब थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में भी एक युवक द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले अति पटेल (24) ने मंगलवार देर रात अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। अन्य एक घटना में सूरजपुर थानाक्षेत्र के कस्बा सूरजपुर के रहने वाले प्रेम सिंह ने भी बीती रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
एनपीसीएल के बिजली घर में लगी आग लगी
नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8ः30 बजे लगी आग को चार घंटे बाद दमकल विभाग ने बुझा दिया है। मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां तैनात हैं। तेल को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर 148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर में करीब 80 हजार लीटर तेल है। जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग रह-रह कर भड़क जा रही थी। इस घटना के चलते नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सेक्टर 148 स्थित बिजलीघर से ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों तथा नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को बिजली आपूर्ति होती है। वहीं एनपीसीएल के अधिकारी भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
छत गिर कर युवक की मौत
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में वाले एक व्यक्ति छत की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाला संजय दास (26 वर्ष) मंगलवार देर रात को अपने घर की छत से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।