लव कुमार गौतमबुद्धनगर के नए अपर पुलिस आयुक्त
तेज तर्रार छवि वाले लव कुमार गौतमबुद्धनगर के नए अपर पुलिस आयुक्त बन गए हैं। जबकि अब तक यह पद संभाल रहे आईपीएस अखिलेश कुमार अब लव कुमार की जगह डीआईजी कारागार प्रशासन का पद संभालेंगे। लव कुमार इसके पहले भी गौतमबुद्धनगर के एसएसपी रह चुके हैं। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अफसर लव कुमार को जनवरी 2018 में प्रोन्नत करके डीआईजी बनाया गया था। 16 साल की नौकरी में 33 से अधिक बार तबादलों के साथ उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के अच्छे आईपीएस अफसरों में होती है। वहीं उनकी जगह पर डीआईजी कारागार प्रशासन बनाए गए आईपीएस अखिलेश कुमार 2005 बैच के अधिकारी हैं।
6 लाख की नकदी चोरी कर ले गए
थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में चोरएक घर से 6 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले विजय चौहान ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि बीती रात को उनके घर में अज्ञात चोर घुस गए। चोर घर में रखी 6 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी के दौरान परिजनों की आंख खुल गई थी और उन्होंने शोर मचाया साथ ही चोरों को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वो भागने में सफल रहे। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
तीन तलाक देने के मामले में एक दबोचा
थाना रबूपुरा पुलिस ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी को कथित तौर पर तीन तलाक देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा जोन-3 विशाल पांडे ने बताया कि थाना रबूपुरा में श्रीमती रजिया ने 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनकी शादी ककोड़ क्षेत्र में रहने वाले नसरुद्दीन पुत्र मुमताज के साथ हुई है। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी के समय से ही दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर गत 8 अगस्त को महिला के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया तथा घर से निकाल दिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह थाना रबूपुरा पुलिस ने आरोपी नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।