विद्युत ट्रांसफार्मर कंपनी से चोरी गया माल व चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद
थाना फेस 2 पुलिस ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जेल गए पुरस्कार घोषित अपराधी को कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर थाना फेस 2 क्षेत्र में हुई विद्युत ट्रांसफार्मर कंपनी से चोरी गया माल व चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि दिनांक 7/8-07-2020 की रात्रि में ए-8 सै0 83 स्थित केपको इलैक्ट्रो प्रा0 लि0 नामक विद्युत ट्राँसफार्मर कंपनी से अज्ञात चोरो के गिरोह द्वारा भारी मात्रा में ट्राँसफार्मर बनाने में प्रयुक्त पीतल,तांबा, एल्युमिनियम आदि का सामान तथा एक पैशन प्रो बाईक चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में थाना फेस 2 पर मु0अ0सं0 409/20 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत हुआ था। इस घटना में अभियुक्तगण चोरी के माल को बस में लादकर ले गए थे । दिनांक 13/07/2020 को बस में सवार चोर गिरोह के 6 सदस्यों सोनू उर्फ नंबरदार, विजय नेपाली, सलमान, गुलजार, सद्दाम . सोनू उर्फ असलम को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बस में रखा ट्रांसफार्मर कंपनी से चोरी गया भारी मात्रा में पीतल, तांबा, एल्युमिनियम आदि सामान बरामद हुआ था। उस समय घटना में शामिल इन चोरो के चार साथी प्यार मौहम्मद उर्फ प्यारु उर्फ सोनू उर्फ राजू, रिजवान, अजीज कबाडी व ताहिर मौके से भाग गया।। उसी रात्रि में मुठभेड के दौरान ककराला पुस्ता पर प्यार मौहम्मद उर्फ प्यारु उर्फ सोनू उर्फ राजू व रिजवान गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल पैशन प्रो बरामद कर ली थी। उनके विरुद्ध थाना फेस 2 पर मु0अ0सं0 414/20 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 415/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 416/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज हुए थे । इस घटना में फरार चल रहे शेष 2 बदमाशो अजीज कबाडी व ताहिर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल नोएडा द्वारा प्रत्येक पर रुपये 25000 पुरुस्कार घोषित किया गया था। पुरुस्कार घोषित अपराधी अजीज कबाडी के द्वारा दिनांक 14/08/20 को मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था। मा0 न्यायालय के आदेश से अब पुलिस ने अजीज कबाडी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा इसकी निशानदेही पर सै0 90 के सामने खाली पडे कूडे के ढेरो में दबाकर रखा गया मु0अ0सं0 409/20धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित ट्रांसफार्मर बनाने में प्रयुक्त सामान तथा थाना फेस 2 से ही दिनांक 06/07/20 को बी 178 फेस 2 से चोरी गई मोटरसाईकिल हीरो पैशन प्रो भी बरामद कर ली है।
थाना बिसरख पुलिस ने पशुओ के साथ क्रुरता करने वाला दबोचा
थाना बिसरख पुलिस ने पशुओ के साथ क्रुरता करने वाले 01 अभियुक्त इब्राहिम फादीपे पुत्र जिम्मु फादीपे निवासी फ्लैट 14128 टावर 09 महागुन माईवुड थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दोनो कुत्तो व पिल्ले को पीएफए संस्था के सदस्यों के सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त कब्जे से स्पीकर, मोबाईल चार्जर,डाटा केबिल, मोबाईल कवर बरामद
थाना फेस 3 पुलिस ने अभियुक्त जोनी उर्फ प्रशांत पुत्र संजय निवासी बेहटा हाजीपुर शिवमन्दिर के पास लोनी गाजियाबाद को ट्रान्सपोर्ट नगर चौराहा सैक्टर 65 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक कट्टा जिसमें एक डाटा केबिल,01 ईयर फोन, एक बेल्ट, 01 पर्स, 01 स्पीकर लाल कवर, 01 मोबाईल चार्जर, 03 मोबाईल कवर, 02 टेम्पर मोबाईल, 01 डिब्बी टाइप ईयर फोन लीड, 01 डाटा केबल बरामद की है।