गहरे गड्ढे में गिरने से सुरक्षा गार्ड की मौत
थाना बिसरख क्षेत्र में एस सिटी सोसाइटी के पास बेसमेंट में एक सुरक्षा गार्ड का शव मिला है। गार्ड की मौत 30 फीट गड्ढे में गिरने से हुई है। पुलिस ने बताया कि आशंका जताई गई है कि देर रात नींद में उठने से गार्ड को गड्ढा दिखाई नहीं दिया और पैर फिसलने के कारण वह 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा और जिससे गड्ढे में पानी होने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि गार्ड बहुत ज्यादा शराब पीता था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। गार्ड की उम्र करीब 37 वर्ष है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
सऊदी अरब में नौकरी के बहाने युवक से लाखों की ठगी
सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने जम्मू.कश्मीर के एक युवक से आठ लाख 34 हज़ार रुपए ठग लिए। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले नजीर अहमद डार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सी. 78 सेक्टर दो में प्लेसमेंट कंपनी चलाने वाले जीशान अली, राशिद अली, मंजू सहित आधा दर्जन लोगों ने उससे संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने का वादा किया। आरोप है कि ठगों ने पासपोर्ट, वीजा, हवाई टिकट आदि के नाम पर उससे आठ लाख 34 हजार रुपये ले लिए तथा उसे सऊदी अरब भेजने के लिए जो पासपोर्ट, वीजा और हवाई टिकट दिया वह सब फर्जी था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
नोएडा के कई लोगों के साइबर ठगी का शिकार होने का मामला
नोएडा के कई लोगों के साइबर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 में रहने वाले अजय डेविड ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने ओएलएक्स वेबसाइट पर फर्नीचर बेचने के लिए पोस्ट डाला था। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने आप को सेना का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया तथा फर्नीचर खरीदने के लिए उनसे बात की और 15,000 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। शिकायत में कहा गया कि उक्त व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट देने के लिए उनका गूगल पे अकाउंट लिया। उसने पांच बार में पेमेंट किया लेकिन पेमेंट बाउंस हो गई तथा उनके खाते में नहीं आई। इसी बीच उनके खाते से उक्त बदमाश ने एक लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले नीरज पांडे के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 10,500 रुपये निकाल लिए। वहीं थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 75 में रहने वाली प्रज्ञा कुमारी के एटीएम से साइबर ठगों ने 20,000 रुपये निकाल लिए। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सेक्टर 75 में रहने वाली स्नेहा दास के खाते से साइबर ठगों ने 40,000 रुपये निकाल लिए। सिंह ने बताया कि परविंदर सिंह के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 10,000 रुपये निकाल लिए। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 61 में रहने वाली मीडिया हाउस के कर्मचारी कुमुद के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 4,500 रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच.पड़ताल की जा रही है।