
क्राउन अपार्टमेंट में फंदा लगाकर आत्महत्या

थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में स्थित क्राउन अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपने घर में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। एडीसीपी जोन-2 अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सत्येंद्र पटेल 38 वर्ष ने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सत्येंद्र ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने बताया कि वह अपनी जिंदगी से काफी परेशान है और इसी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के समय सत्येंद्र की पत्नी और बच्चे ननिहाल गए हुए थे। वह घर पर अकेला ही था।
थाना एक्सप्रेसवे पुलिस के हत्थे चढे लुटेरे

थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एसीपी विमल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह गश्त पर निकली थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने वाजिदपुर गांव के पास से मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम साहिल तथा अनुज हैं। एसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लूटे गये छह मोबाइल फोन, दो चाकू तथा लूट की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 50 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।