

गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे में 5 लोगों ने जान दी


गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे के दौरान 5 लोगों के द्वारा जान दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने वाले सभी लोगों ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि थाना फेस.3 क्षेत्र के सेक्टर 122 स्थित परथला गांव में रहने वाले प्रशांत वर्मा 25 वर्ष ने गुरुवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत वर्मा एक कंपनी में काम करते थे और काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। वहीं, थाना बादलपुर क्षेत्र के राज एनक्लेव में रहने वाले सुनील ने भी गुरुवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक तीसरा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के कसबा सूरजपुर में रहने वाले संजय दीघा 28 वर्ष का है, जिसने बुधवार को अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही एवीजी हाइट के पास कपिल चौधरी नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रहने वाले सत्येंद्र पटेल ने भी गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। उधर थाना फेस.2 क्षेत्र में आठ साल के बच्चे सुनील सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज इन सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।
नाबलिग बच्ची के साथ रेप

थाना ईकोटेक .3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 11 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर 21 साल के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बच्ची सेक्टर 30 के जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसीपी प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक .3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 11 साल की बच्ची मंगलवार शाम को शौच करने के लिए जंगल में गई थी, तभी वहां पर एक व्यक्ति पहुंचा और उसने कथित रूप से बच्ची के साथ बलात्कार किया। बच्ची रोती हुई घर आई तो आस.पड़ोस के लोगों ने उसकी हालत देख, पुलिस को फोन किया। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उच्च संस्थान में उपचार के लिए रेफर किया गया है। बच्ची के शरीर में कई चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के साथ एक बार में कई लोगों के रेप करने की आशंका है। उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। एसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार देर रात को आरोपी राकेश को हिरासत में लिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची जब घर लौटी तो उसे बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी। वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। उसकी हालत देखकर वे लोग डर गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।