कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस, MADD FOODS व OM Foundation द्वारा वेबसाइट www.swaasthsewa.com के माध्यम से भोजन व मास्क वितरित कराये गये। कोविड 19 महामारी संक्रमण के कारण गरीब लोगों के सामने भोजन संकट की संभावना को देखते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में दिनांक 17/05/2021 को, cii young indians, kiet group of institutions , om foundation & Madd Foods द्वारा जरूरतमंदों के लिए वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 25/05/2021 को वेबसाइट के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस, MADD FOODS और Om Foundation द्वारा थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत लेबर चौक पर लगभग 100 मजदूरों को खाने के पैकेट और मास्क वितरित किए गये। थाना प्रभारी बीटा 2 स्वयं पुलिस के साथ मौजूद रहे। MADD FOODS और Om Foundation द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी जरूरतमंद को भोजन या अन्य आवश्यकता हो तो वह www.swaasthsewa.com या हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है। गौतमबुद्धनगर पुलिस इस महामारी में जरूरतमन्दों तक सहायता पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है तथा इस प्रकार की मुहिम में जो भी संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं उनकी मदद से राहत सामग्री पहुँचा रही है।