कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
……………………………………..जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनका आहवान किया कि जनपद में मानकों के अनुसार कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रहें इसके लिए पुलिस विभाग, प्रशासन एवं अभियोजन विभाग के अधिकारीगण इस प्रकार से निरंतर कार्यवाही करें कि पूरे जनपद में कही पर भी सुनियोजित अपराध संभव न होने पाए। इसी के साथ साथ अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में जो वाद संचालित है उनमें इस प्रकार से अभियोजन कार्य को अंजाम दिया जाए कि सभी अपराधियों को सजा प्राप्त हो।
जिलाधिकारी श्री सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होनें समीक्षा के दौरान कुछेक वादों के अभियोजन कार्य में शिथिलता पाए जाने पर शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें आगाह किया कि सरकार एवं शासन की स्पष्ट मंशा है कि अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी कार्यवाही की जाए। इस कार्य को प्रमुखता के साथ संपादित किया जाए। उन्होनें समस्त अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि उनके द्वारा पूर्ण मजबूती के साथ अभियोजन कार्य किया जाए और संबंधित अपराधियों को सजा दिलाने की कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे प्रयास सुनिश्चित किए जाए कि जनपद में सुनियोजित क्राईम पर पूर्णतः अंकुश लगे इसके लिए दोनों विभागीय अधिकारियों को आपसी सामजस्या स्थापित करते हुए निरंतर अपराधों को रोकने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी ने यहां यह भी उल्लेख किया कि यह जनपद औद्योगिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है और पूरे प्रदेश के लिए फेस के रूप में इसे देखा जाता है अतः कही पर भी किसी उद्यमी से किसी प्रकार की अवैध वसूली न होने पाए यदि कही पर ऐसा संज्ञान में आए तो तत्काल प्रभाव से कडी कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए संबंधित अपराधियों को तुरन्त जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में किसी भी स्तर पर अवैध खनन एवं अवैध शराब की बिक्री पर निरन्तर रूप से अंकुश लगाने की कार्यवाही सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से की जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने समस्त पुलिस अधिकारियों को आगाह करते हुए सचेत किया कि यदि किसी के क्षेत्र में हुक्का बार संचालित होते हुए पाया गया तो संबंधित बीट का सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा। समस्त थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित कराएं कि उनके हल्के में समस्त हुक्का बार संचालित नहीं होगे। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि संचालित सभी वादों में पैरोकारी का कार्य प्रमुखता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पैट्रोलिंग बढाने के साथ साथ रात्रि गस्त बढाई जाए और प्रत्येक स्तर पर कानून व्यवस्था का पालन सभी क्षेत्रों में कराने की कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, पुलिस अधीक्षक नगर एके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेन्द्र कुमार सिह, उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, उप जिहलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर राजपाल सिह, अभियोजन विभाग के अधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी पुलिस, शासकीय अधिवक्ता गण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।