जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने नवनिर्मित ध्वजारोहण स्थल का लोकापर्ण किया
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। बार रूम प्रांगण में ध्वजारोहण बार अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट और सचिव ़ऋषि टाईगर एडवोकेट ने किया। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने नवनिर्मित ध्वजारोहण स्थल का लोकापर्ण किया। गणतंत्रत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला जज विशेष शर्मा भी शामिल हुए। गणतंत्र समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि व दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि 72 वें गणतंत्र. दिवस की इस वर्ष गांठ पर एकता, अखंडता और देश को मजबूत बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। वैश्विक महामारी कोविड-19 का भारत ने पूरी तत्परता से सामना किया है। भारत की आत्मनिभरता का ही उदाहरण है कि अब कोविड-19 से लडते हुए वैक्सीन की खोज तक और फिर टीकाकरण तक पहुंच चुके हैं। देश पूरी शक्ति के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में निरंतर आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के निमार्ण और विकास में अधिवक्ता समुदाय का महत्वपूर्ण रहता है। गौतमबुद्धनगर में अधिवक्ता समुदाय ने भी एकता और मजबूती का परिचय दिया है। इसी का कारण है यहां पर एक मजबूत बार एसोसिएशन की कार्यकारणी चुन कर आई है। अधिवक्ताओं के कल्याण और विकास के लिए गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन कार्य कर रही है। बार अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर यही संकल्प लेना है कि देश को एकता, अखंडता और मजबूती के रास्ते पर ले जाएं। उन्हांंने कहा कि चैंबर निमार्ण की दिशा में कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। जरूरतमंद सभी युवा अधिवक्ताओं को चैंबर आवंटित किए जाएंगे। बार सचिव ़ऋषि टाईगर एडवोकेट ने कहा कि गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के विकास और कल्याण के लिए निरतंर काम कर रही है और कोई कसर बाकी नही छोडेगी। सभी ज्वलंत समस्याआेंं पर काम किया जा रहा है। इस मौके पर शिव कुमार बैंसला, पूर्व बार अध्यक्ष रामशरण नागर एडवोकेट, अब्दुल नासिर एडवोकेट आदि बार पदाधिकारीगण और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।