पंखे से लटककर आत्महत्या
थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत श्रीमती कीर्ति उम्र 29 वर्ष पत्नी पंकज उर्फ सोनू निवासी रेलवे रोड हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस वर्तमान पता तिकोना पार्क अजनारा के पीछे ने आज पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। थाना प्रभारी फेस 3 मौके पर विधिक कार्रवाई की जा रही है और साथ ही पुलिस ने महिला के आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गमछे से लटककर कर आत्महत्या
थाना कासना के तहत साइट-5 औद्योगिक क्षेत्र में छत के एंगिल में गमछे से लटककर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गई। थाना कासना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि दिनांक 19-05-2020 को समय करीब 13.45 बजे थाना साइट 5 औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर 115 के पीछे झुग्गी/कमरे बनाकर रहने वाले परिवारों में राम प्रकाश उम्र करीब 12 वर्ष पुत्र वृंदावन निवासी ग्राम हरिद्वार पोस्ट लोहड़ी थाना लवकुश नगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ने छत के एंगिल में गमछे से लटककर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । मृतक की मां द्वारा बताया गया कि फांसी लगाने के समय वह बाथरूम गई थी। प्रथमदृष्टया मृतक बच्चे द्वारा खेल खेल मे फांसी लगा लिया जाना प्रतीत हो रहा हैं। पुलिस बल मौके पर मौजूद है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।