कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
—————————————- पुलिस कार्यालय सूरजपुर के सभागार में ओ0पी0 सिंह पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार डा0 अजय पाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्वनगर’ के निर्देशन में आपरेशन मुस्कान अभियान का शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद गौतमबुद्वनगर में ’आपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत गठित सभी 10 टीमों के अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा.निर्देश दिए। अपहृत गुमशुदा बच्चों की तलाश करने के संबंध मे गोष्ठी आयोजित कर टीमों को जनपद गौतमबुद्वनगर के अतिरिक्त मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायुं, बरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, कानपुर नगर और गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया। यह टीमें दिनांक 22-06-2018 तक अपने.अपने आवंटित जनपद में अपहृत गुमशुदा बच्चों की तलाश करेंगी। आपरेशन मुस्कान’ अभियान का संचालन थाना ए0एच0टी0यू0 जनपद गौतमबुद्वनगर द्वारा किया जा रहा है।