जिला कारगार से जमानत/पैरोल पर रिहा हुए बंदियों एवं हाई.वे अथवा सडक पर लूट करने वाले अपराधियों के सत्यापन के संबंध में समीक्षा
पुलिस कमिश्नेरट/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में अभियान चलाकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के संबंध में जिला कारगार से जमानत/पैरोल पर रिहा हुए बंदियों एवं हाई.वे अथवा सडक पर लूट करने वाले अपराधियों के सत्यापन के संबंध में समीक्षा की गई जिसमें अपराधियों की वर्तमान स्थिति एवं गतिविधियों की जानकारी की गई। इस अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कुल 165 बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। पुलिस द्वारा की गई समीक्षा में कुल 147 अभियुक्त मौके पर पाए गए तथा जनपद में कुल 15 अभियुक्त मौके पर उपस्थित नही पाए गए तथा 03 अपराधी वापसी जेल में निरूद्ध है। साथ जनपद मे लूट के अपराधो मे संलिप्त कुल 98 अभियुक्तो की समीक्षा की गई जिसमे 41 अभियुक्त मौके पर पाए गए 31 अभियुक्त जेल मे निरूद्ध, 3 अभियुक्त जिला बदर एवं 23 अभियुक्त अपने निवास स्थान पर नही पाए गए है। इस अभियान के दौरान नोएडा जोन में कुल 23 बन्दियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। पुलिस द्वारा की गई समीक्षा में कुल 18 अभियुक्त मौके पर पाए गए तथा जनपद में कुल 03 अभियुक्त मौके पर उपस्थित नही पाए गए एवं 02 अपराधियों को वापसी जेल भेजा गया तथा नोएडा जोन में लूट के अपराधों में संलिप्त कुल 37 अपराधियों की समीक्षा की गई जिसमें 17 अपराधी मौके पर पाए गए तथा 07 अपराधी जेल में निरूद्ध हैं एवं 10 अपराधी अपने निवास स्थान पर नही पाए गए व 03 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। इस अभियान के दौरान सेन्ट्रल नोएडा में कुल 24 बन्दियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। पुलिस द्वारा की गयी समीक्षा में कुल 17 अभियुक्त मौके पर पाए गए तथा जनपद में कुल 07 अभियुक्त मौके पर उपस्थित नही पाए गए तथा सेन्ट्रल नोएडा में लूट के अपराधों में संलिप्त कुल 26 अपराधियों की समीक्षा की गई जिनमें 03 मौके पर पाए गए तथा 14 अपराधी जेल में निरूद्ध है एवं 09 अपराधी अपने निवास स्थान पर नही पाए गए। इस अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा में कुल 118 बन्दियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। पुलिस द्वारा की गयी समीक्षा में कुल 112 अभियुक्त मौके पर पाए गए तथा जनपद में कुल 05 अभियुक्त मौके पर उपस्थित नही पाए गए तथा 01 अपराधी जेल में निरूद्ध है। ग्रेटर नोएडा जोन में लूट के अपराधों में संलिप्त कुल 35 अपराधियों की समीक्षा की गई जिनमें 21 घर पर मौजूद पाए गए तथा 10 अपराधी जेल में निरूद्ध है एवं 04 अपराधी अपने निवास स्थान पर नही पाए गए। इस अभियान के दौरान ऐसे अपराधी जिनकी वर्तमान स्थिति लापता ज्ञात हुई है उपरोक्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनकी पैरोल समाप्त कर जेल वापसी की कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश दे दिए गए है।