थाना साइट-5 कोतवाली पुलिस का गाडी में लिफ्ट देकर लूट करने वाले तीन गिरोहों का खुलासा
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना साइट.5 कोतवाली पुलिस द्वारा ’गाडियों में लिफ्ट देकर सवारियों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले अभियुक्तों को मय ’22 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के और 5000 रुपए नकद, एक लैपटॉप मय चार्जर, एक घड़ी, एक कार रिट्ज, एक कार अल्टो,तीन जोड़ी नंबर प्लेट पीले रंग की, एक ंएप्लीफायर, दो तमंचा 315 बोर 4 कारतूस जिंदाए 6 चाकू छुरे तथा आईडी,दो बैग व अन्य समान के साथ 3 गिरोहों के 10 सदस्यों को सिरसा और पी.3 गोल चक्कर तथा सैक्टर .93 से रात्रि में गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना साइट 5 कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग अपनी गाडी में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे मारपीट कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। उक्त गिरोहों में एक गिरोह जिसका सरगना भागीरथ यादव उर्फ साधू ये पहलें उबर कैब चलाता था,है जिसके सदस्य सुरेश यादव प्राइवेट गाडी चलाता है, चन्द्रकेश यादव उबर कैब चालक है। साथ ही जनार्दन इलैक्ट्रीशिन प्लंबर का भी कार्य करता है। इनके द्वारा अपना गैंग ग्राम गेझा सैक्टर .93 में अस्थायी रूप से किराए के मकानों में रहकर संचालित किया जा रहा है। जब कि दूसरा गैंग जिसका सरगना कुलदीप उबर कैब चालक है जिसके सदस्य सोनू गौतम उर्फ बिल्ली सिलाई का काम और बादल सफाई का काम करते हैं । जो कि ग्राम गेझा सैक्टर.93 में रहते हैं इस गैंग के अपराधी भी ग्राम गेझा से ही अपने गिरोह को संचालित करते हैं। तीसरे गैंग का सरगना शशिकान्त है जो एआईएमस हॉस्पिटल में टैक्नीशियन का काम करता है। इस गैंग के सदस्य सूरज उर्फ सागर इसके पिता जो एआईएमस हॉस्पिटल लैब में कार्य करते है तथा गेझा में एक प्राइवेट डाक्टर का सहायक है। जब कि सोनू जाटव उर्फ भाटी सफाई का काम करता है जो कि ग्राम गेझा सैक्टर.93 में रहते हैं। इस गैंग के अपराधी भी ग्राम गेझा से ही अपने गिरोह को संचालित करते हैं । एसएसपी ने बताया कि भागीरथ यादव उर्फ सधू पूर्व में कुलदीप के गैंग में रहकर घटनाएं करता था। इसके उपरान्त इसके द्वारा अपना एक अलग गैंग बनाया गया। दूसरे गैंग का सरगना कुलदीप भागीरथ यादव उर्फ साधू के गैंग के साथ मिलकर भी कई घटनाएं कर चुका है और अब अपना अलग गैंग संचालित कर रहा है तथा तीसरे गैंग के सरगना शशिकान्त के साथ मिलकर पूर्व में लूट की कई घटनाओं को अंजाम इनके द्वारा दिया गया है । ये गैंग सैक्टर 37,ए महामाया फ्लाई ओवर, परी चौक तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थान जहां पर सवारियां ज्यादा रहती हैं वहां पर सक्रिय रहते हैं। सुबह.सुबह दिन में तथा देर रात्रि में इनके द्वारा लोगों को लिफ्ट देकर उनसे मारपीट कर उनका रूपया, मोबाइल, लैपटाप, एटीएम आदि सामान लूट लिया जाता है और उन्हें सुनसान जगहों पर छोड दिया जाता है। इनके द्वारा जब सवारियों को अपनी गाडियों में बैठाया जाता है तो यह लोग पहले से ही तीन से चार लोग गाडी में होते हैं तथा सवारी को पिछली सीट पर बैठाया जाता है तथा गिरोह का एक सदस्य जो पीछे बैठा रहता है किसी न किसी बहाने से कभी उल्टी आने का बहाना करके कभी उस सवारी के बताए स्थान से पहले उतरने का बहाना बनाकर सवारी को बीच में बैठा लेता है । इनके द्वारा सवारियों के एटीएम कार्ड जो इनके द्वारा लूटे गए हैं उनके एटीएम कार्ड के नंबर अपने पेटीएम अकाउन्ट में डालते हैं तथा सवारी के लूटे हुए फोन में इसका ओटीपी आता है तो वो ओटीपी अपने पेटीएम अकाउन्ट में डालकर सवारियों के पैसे अपने पेटीएम अकाउन्ट में ट्रान्सफर कर लेते हैं। कई बार इन गिरोहों द्वारा सवारियों के लूटे गए एटीएम कार्डों से सवारियों से मारपीट कर उनसे पिन नंबर पूछकर एटीएम से पैसे भी निकाले जाते हैं। एसएसपी ने इन मामलों का खुलासा करने वाली पुलिस टीमों को 25000. रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
’गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण’.
1ण्चंद्रकेश यादव ैध्व् सतपाल यादव निवासी ग्राम कुडहनी थाना रामघाट जिला बुलन्दशहर
2ण्भागीरथ यादव उर्फ साधु ैध्व् राजवीर यादव निवासी कुडहनी थाना रामघाट जिला बुलन्दशहर
3ण् सुरेश यादव पुत्र प्रेमपाल यादव निवासी कुडहनी थाना रामघाट जिला बुलन्दशहर
4ण् कुलदीप पुत्र दया नन्द निवासी गेझा थाना फेस.2 जनपद गौतमबुद्धनगर
5ण् शशीकान्त पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम गेझा थाना फेस.2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
6ण् सूरज उर्फ सागर पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम गेझा थाना दृफेस.2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
7ण् सोनू गौतम उर्फ बिल्ली उर्फ गौरव पुत्र कुन्दनलाल गाँव गेझा थाना फेस .2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
8ण् बादल पुत्र जगपाल सिंह निवासी गेझा थाना फेस.2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
9ण् जनार्दन पुत्र सुखईराम ग्राम तरसावा थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर
10ण् सोनू जाटव उर्फ भाटी पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम गेझा थाना फेस.2 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
’अभियोगों का विवरण’.
1ण्मुण्अण्संण्. 1136ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना सैक्टर.39 जनपद गौतमबुद्धनगर
2ण् मुण्अण्संण्. 1145ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना सैक्टर.39 जनपद गौतमबुद्धनगर
3ण् मुण्अण्संण्. 1152ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना सैक्टर.39 जनपद गौतमबुद्धनगर
4ण् मुण्अण्संण्. 1153ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना सैक्टर.39 जनपद गौतमबुद्धनगर
5ण् मुण्अण्संण्. 1154ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना सैक्टर.39 जनपद गौतमबुद्धनगर
6ण् मुण्अण्संण्. 1044ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना बीटा.2 जनपद गौतमबुद्धनगर
7ण्मुण्अण्संण्. 1045ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना बीटा.2 जनपद गौतमबुद्धनगर
8ण् मुण्अण्संण्. 1046ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना बीटा.2 जनपद गौतमबुद्धनगर
9ण् मुण्अण्संण्. 873ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना बीटा.2 जनपद गौतमबुद्धनगर
10ण् मुण्अण्संण्. 501ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर
11ण् मुण्अण्संण्. 502ध्19 धारा 394ध्411 भादवि थाना नालेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर
12ण् मुण्अण्संण्. 1048ध्19 धारा 394ध्411 भादवि थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
13ण् मुण्अण्संण्. 1231ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
14ण् मुण्अण्संण्. 1157ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना सैक्टर.49 जनपद गौतमबुद्धनगर
15ण् मुण्अण्संण्. 818ध्19 धारा 392ध्342ध्411 भादवि थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर
16ण् मुण्अण्संण्. 199ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना ईकोटेक.1 जनपद गौतमबुद्धनगर
17ण् मुण्अण्संण्. 917ध्19 धारा 394ध्411 भादवि थाना फेस.2 जनपद गौतमबुद्धनगर
18ण् मुण्अण्संण्. 357ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना एक्सप्रेस.वे जनपद गौतमबुद्धनगर
19ण्मुण्अण्संण्. 2382ध्19 धारा 394ध्411 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद
20 मुण्अण्संण्. 249ध्19 धारा 392ध्411 भादवि थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
21ण् मुण्अण्संण्. 203ध्19 धारा 380ध्411 भादवि थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
22ण्मुण्अण्संण्. 290 ध्19 धारा 411ध्414ध्482 भादवि थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
23ण्मुण्अण्संण्.283ध्19 धारा 25 ।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
24ण्मुण्अण्संण्.287ध्19 धारा 25 ।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
25ण्मुण्अण्संण्.282ध्19 धारा 4ध्25।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
26ण्मुण्अण्संण्.284ध्19 धारा 4ध्25।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
27ण्मुण्अण्संण्.285ध्19 धारा 4ध्25।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
28ण्मुण्अण्संण्.286ध्19 धारा 4ध्25।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
29ण्मुण्अण्संण्.288ध्19 धारा 4ध्25।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
30ण्मुण्अण्संण्.289ध्19 धारा 4ध्25।ण्।ब्ज् थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
’गिरफ्तारी ध् बरामदगी करने वाली टीम’ .
1ण् प्रभात कुमार दीक्षित थानाध्यक्ष थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
2ण् व0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
3ण्उ0नि0 जयवीर सिंह थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
4ण्उ0नि0 मुकेश कुमार थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
5ण्उ0नि0 मनोज कुमारथाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
6ण् हे0 का0 912 विकास राणा थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
7ण् हे0का0 98 रामपाल सिंह थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
8ण् हे0का0 878 चमन प्रकाश थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
9ण् हे0का0 429 विनोद कुमार थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
10ण्का0 2701 सुमित कुमार थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
11ण्का0 1254 उदित राठी थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
12ण् का0 1737 विनीत कुमार थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर
13ण् का0चा0 992 प्रदीप कुमार थाना साइट.5 जनपद गौतमबुद्धनगर