पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
पीआरवी को आता देख 06 लुटेरे जंगल में भाग गए
पीआरवी 1874 को दिनांक 24-04-2020 को थाना जेवर के अन्तर्गत अपने निर्धारित प्वाइंट टप्पल रोड पर गश्त में थी, तभी एक व्यक्ति ने आकर सूचना दी कि रोड पर कुछ बदमाशों के द्वारा ट्रक संख्या आर0 जे0 02 जी0बी0 9299 को रोककर ट्रक के ड्राइवर व खलांसी को मारपीट रहे हैं। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल राहगीर द्वारा बताए गए घटनास्थल की तरफ जाने लगी। पीआरवी को आता देख 06 लुटेरे जंगल में भाग गए। रात्रि होने के कारण काफी तलाश करने पर भी पकड़े नहीं जा सके । पीआरवी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को देते हुए थाने की फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। इस प्रकार जेवर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के साथ होने अप्रिय घटना होने से बचाया गया, जिस पर ट्रक ड्राइवर द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई।
महिला को खाना खिलाकर जेठ जेठानी के सुपुर्द किया
पीआरवी 4698 को दिनांक 23-04-2020 को इवेंट 2226 पर थाना जेवर अन्तर्गत मोहन डेरी, जट्टारी रोड के पास से कॉलर ने सूचना दी कि एक लावारिस महिला कल रात से बेठी है, जो काफी परेशान है। इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला अत्यधिक घबराई हुई है और भूखी.प्यासी भी है। पीआरवी ने महिला को ढांढस बंधाते हुए उससे पूछताछ की तो महिला ने बताया कि वह चांचली गांव की रहने वाली है, जो घूमने आई थी लेकिन रास्ता भटक गई है। पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को खाना खिलाकर उसके घर ले जाकर सकुशल उसके जेठ. जेठानी के सुपुर्द किया ।
हार्ट अटैक से मौत की सूचना पर पीसीआर 47 के मौके पर पहुंची
दिनांक 24 अप्रैल 2020 को विजय पुत्र रामकिशन निवासी सेक्टर 63 थाना फेस 3 ने उपस्थित थाना आकर सूचना दी कि उसका मामा ओमप्रकाश पुत्र सियाराम उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम विचोला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं हाल पता एच ब्लॉक सेक्टर 63 जो काफी समय से दमा की बीमारी से पीड़ित था जो सेक्टर 63 में निजी कंपनी में हाउसकीपिंग का कार्य करता था, हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु चैकी प्रभारी उप निरीक्षक इकराम खान व पीसीआर 47 के मौके पर रवाना किया गया और आवश्यक व वैधानिक कार्यवाही की गई। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो गई की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है।