कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
कोविड-19 के बढते खतरें को देखते हुए गौतमबुद्धनगर प्रशासन और प्राधिकरण द्वारा छिडकाव कराया जा रहा है। अब इस केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन की कमान गौतमबुद्धनगर पुलिस ने संभाल ली है। यहा की पुलिस इस संकट की घडी में लोगों को विभिन्न तरीके से मद्द पहुंचा रही है। जिस पुलिस के हाथों में कभी डंडा हुआ करता था यानी जो पुलिस पहले डंडे से बात किया करती थी, आज इस दौर में राहत और बचाव कार्य में उतरी हुई है। आमजन और गरीबों की मसीहा बनी पुलिस अब केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन में भी लग गई है। पुलिस की फायर ब्रिगेड विंग ने गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। सी0एफ0ओ0 गौतमबुद्धनगर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार फायर सर्विस द्वारा कल दिनांक 1 अप्रैल 2020 से जनपद गौतमबुद्धनगर में दो हाई प्रेशर वाटर मिस्ट के माध्यम से विभिन्न भवनों व परिसरों में कोविड 19 से बचाव हेतु केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसी प्रकार अगले कई दिनों तक प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक नगली बाजिदपुर सेक्टर 135,सेक्टर 58 फायर स्टेशन, सेक्टर 71फायर स्टेशन, पाम ओलंपिया सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा चुका है। वहीं दिनांक 2 अप्रैल 2020 से महक सोसाइटी अच्छेजा,निराला एस्पायर, सुपरटैक केपटाउन सेक्टर 74,हाइड पार्क सेक्टर 78, लॉजिक्स ब्लॉसम,पारस टियरा सेक्टर 137,सीजफायर सेक्टर 135, जिला अस्पताल/बाल चिकित्सालय एवं आवासीय परिसर सेक्टर 30,नोएडा में केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इससे आगे भी विभिन्न सोसायाटियों, सेक्टरों और गांवों में केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जाता रहेगा।