राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने की तैयारी शुरू
———————————————————–
काननू रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
———————————————————–
गौतमबुद्धनगर में आगामी 17 सितंबर 2017 को राष्ट्रीय लोक अदालत के संपन्न होगी और जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला न्यायालय के सभागार में जनपद न्यायाधीश श्री आरएन मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
इस अवसर पर जपनद न्यायाधीश ने संबंधित विभागीय अधिकारियां को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण समय रहते ही अपनी सभी तैयारियं पूर्ण कर लें, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलां का निस्तारण किया जा सकें और जनता को इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होनें बताया कि आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर परिवारिक वाद, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर वाद, शमनीय आपराधिक वाद, दीवानी वाद, राजस्व वाद, चकबंदी वाद, भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम के वाद, एनआईटी एक्ट के वाद, प्रि लिटीनेशन के मामलें, पानी व बिजली के वाद, बाट तथा माप अधिनियम के वाद एवं अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जाएगा।
जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग जिनके प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए जाएंगें संबंधित अधिकारीगण 17 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादां को चिन्हिकरण पूर्व से ही करते हुए ऐसे प्रयास किए जाए कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सकें। उन्हांने सभी अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि निस्तारित होने वाले वादां की सूचना न्यायालय को पूर्व से ही अवगत करा दी जाए।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अनिल कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रामआसरे तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया।