कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर-
——————————गौतमबुद्धनगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी डा0 अजय पाल शर्मा ने 3 पुलिस क्षेत्राधिकारी और 7 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसी क्रम में सीओ नोएडा फर्स्ट अनित कुमार को दादरी भेजा गया है। जब कि दादरी सीओ निशांक शर्मा अब ग्रेटर नोएडा तृतीय सर्किल की कमान संभालेंगे। वहीं सीओ ग्रेटर नोएडा तृतीय अवनीश कुमार अब नोएडा फर्स्ट सर्किल देखेंगे। इसी प्रकार थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में सेक्टर 20 प्रभारी मनीष सक्सेना को थाना सूरजपुर भेजा गया है। जब कि थाना सूरजपुर से मनोज पंत को थाना सेक्टर 20, अनिल कुमार शाही को थाना सेक्टर.39 से थाना बिसरख,अखिलेश त्रिपाठी को थाना बिसरख से थाना फेस-3, उदय प्रताप सिंह को थाना फेस-2 से थाना इकोटेक- 3, राजपाल सिंह तोमर को ईकोटेक 3 से थाना फेस.2 का प्रभारी बनाया गया है। जब कि थाना फेस-3 से अमित कुमार को 39 का थाना प्रभारी बनाया गया है।