थाना बीटा पुलिस ने कब्रिस्तान का मौका मुआयान कर आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू की
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा के ग्राम बिरौंडा के पुश्तैनी कब्रिस्तान के बोर्ड को तोड डालने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ सेक्टरवासी कब्रिस्तान में शव दफनान को विरोध कर रहे थे। शक है कि इन कुछ सेक्टरवासियों ने ही कब्रिस्तान के बोर्ड में तोडफोड की है। इस मामले की शिकायत थाना बीटा कोतवाली को दे दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों की ओर से एक पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ बोर्ड व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा से मांग की है कि ग्राम बिरौंडा के इस पुश्तैनी कब्रिस्तान की चाहरदीवारी कराते हुए रकबे को भी पूरा कराए जावे। ग्राम बिरौंडा के ग्रामीण व भाजपा बूथ अध्यक्ष-17 ग्रेटर नोएडा अयुब खान सैफी ने पत्र में मुस्लिम वक्फ बोर्ड व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा को अवगत कराया है कि ग्राम बिरौंडा का यह खसरा न.138 रकबा 0.0820 हैक्टेयर पुश्तैनी कब्रिस्तान है, किंतु मौके पर रकबा बेहद कम हैं। इस कब्रिस्तान की सरकार अथवा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अभी तक कोई भी चाहरदीवारी नही कराई गई है। यही कारण है कि यहां अवारा जानवरों का झुंडा भी दिखाई पडता हैं। कई बार लोग मृत पशुओं को भी यहां फैंक जाते हैं। इस दुर्गंध से सेक्टरवासी भी परेशान रहते हैं। इनमें कुछ सेक्टरवासी ऐसे हैं जो कब्रिस्तान को लेकर गलत मंशूबे बनाए हुए हैं। इन्ही कुछ सेक्टरवासियों ने गत 1 मई 2021 को गांव के हाजी शेरखान के शव को इस कब्रिस्तान में दफनाने को लेकर हो हंगामा किया था। तब ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच हाजी शेरखान के शव का दफीना करवाया था। पत्र में मांग की है कि यही कुछ चुनिंदा सेक्टरवासी ओछी हरकत करने से बाज नही आ रहे हैं। पूरा शक है कि इन्ही के द्वारा कब्रिस्तान के बोर्ड को तोड डाला गया है। ऐसे में इन दोषी लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करवाते हुए कब्रिस्तान की चाहरदीवारी कराते हुए रकबे को भी पूरा कराए जावे। वहीं शिकायत के आधार पर शुक्रवार को थाना बीटा पुलिस ने कब्रिस्तान का मौका मुआयान किया है और आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी हैं।