कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना ईकोटेक-1 के तहत ग्राम बिसायच में एक युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। यह 18 वर्षीय युवती गत 25/26 जून की रात्रि में अचानक घर से ही गायब हो गई। युवती के पिता ने ग्राम चीती मंडीश्यामनगर निवासी एक युवक पर बेटी को भगा लेने का शक जताया है। इस मामले की सूचना थाना ईकोटेक-1 पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिसायच निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी गत 25/26 जून की रात्रि 12 बजे के बाद से ही गायब है। उसे पूरा शक है कि उसकी बेटी को ग्राम चीती, मंडीश्यामनगर निवासी अनिल पुत्र श्यामलाल ही भाग ले कर गया है। शिकायत में पीडित पिता ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अनिल के बडे भाई देवेंद्र से बात की तो उन्हें बताया गया कि अनिल रात्रि में करीब साढे 8 बजे आया था और साथ ही बैग में चार पांच जोडी कपडे रख कर अपनी बाइक से रात्रि करीब 9 बजे ही निकल गया और तब उसका कोई पता नही चल रहा है। पीडित पिता की ओर से शिकायत में यह भी बताया गया कि अनिल की ग्राम बिसायच में एक रिश्तेदारी भी रही है इस कारण उसका यहां पर आना जाना रहा है। इस कारण उन्हें पूरा शक है कि अनिल ही उनकी बेटी को बहका फुसला कर भाग ले गया है। वहीं शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है।