


कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
ग्राम भट्ठा दनकौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा निर्देशन में और श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भू्रण हत्या तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत,मीडिशन आदि के संबंध में विस्तार बताया गया। हरिओम शर्मा अध्यक्ष एनजीओ पंचशील नोएडा, प्रदीप कुमार अध्यक्ष निवल समुदाय कल्याण संघ के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु साथ ही एक चिकित्सीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण किया तथा उनकी बीमारियो के अनुसार उन्हें दवाई आदि वितरित की गई।