थाना बीटा-2 पुलिस ने छापेमारी कर युवती समेत 3 लोगों को दबोचा
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर में फिर सैक्स रेकैट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों को दबोच लिया है। बताया गया है कि होटल में यह महिला फरीदाबाद से लाई गई थी। बीते सप्ताह भी नोएडा पुलिस ने सेक्टर.62 स्थित ओयो होटल चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर होटल मालिक समेत पांच लोगों और एक युवती को गिरफ्तार किया था। इस बार थाना बीटा-2 की पुलिस ने ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर-36 स्थित एक ओयो होटल में छापेमारी के दौरान महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी जोन-3 ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने शुक्रवार रात एक ओयो होटल में छापा मारकर वहां चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह महिला फरीदाबाद से लाई गई थी। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-.2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-.36 में स्थित एक ओयो होटल पर शनिवार देर रात छापा मारा और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से एक महिला तथा अंकित एवं दीपांशु नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से से आपत्तिजनक सामग्री, चार मोबाइल फोन, 6,900 रुपये नकद राशि और सीसीटीवी के डीवीआर, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर समेत अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि होटल मैनेजर अजय कुमार मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला समेत पकड़े गए इन 3 लोगों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा ही नही बल्कि बीते सप्ताह भी नोएडा पुलिस ने सेक्टर.62 स्थित ओयो होटल रॉयल पैलेस में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर होटल मालिक समेत पांच लोगों और एक युवती को गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई युवती ने बताया था कि वह इस होटल में देह व्यापार के लिए लड़कियां लेकर आती थी। इस काम से जो कमाई होती है, उसमें से वह अपना कमीशन लेती थी। होटल में आने वाले लोगों की व्यवस्था होटल मालिक ही करता था। इसके लिए वह अलग से पैसे लेता था। इस तरह की इन घटनाओं के प्रकाश आ जाने के कारण साबित हो रहा है कि गौतमबुद्धनगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चल रहे होटल और ओयो रूम में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियां जोर शोर से फल फूल रही हैं।