शिक्षा के क्षेत्र में बेटे बेटियों को समान अवसर दें और शिक्षा दें, शिक्षित करें तभी समाज, क्षेत्र और राष्ट्र का विकास होगाःनागर
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव लडपुरा में जयवीर नागर का अपर जिला जज बनाए जाने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता रणवीर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने की और मंच का संचालन अमित भाटी एडवोकेट लडपुरा ने किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व अपर जिला जज जयवीर नागर ने कहा कि सभी को यह संकल्प लेना चाहिए शिक्षा के क्षेत्र में अपने बेटे बेटियों को समान अवसर प्रदान करें और शिक्षा दें शिक्षित करें तभी समाज, क्षेत्र और राष्ट्र का विकास होगा। आज के इस दौर में शिक्षा विकास की सबसे बडी कुंजी है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर अब शिक्षा का एक बडा हब बन चुका है, पहले के मुकाबले अब लोग धीरे धीरे शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हो रहे हैं। ऐसा होने से इस क्षेत्र से प्रत्येक स्तर पर प्रतिभाओं के उदय होने का सिलसिल तेज होने लगा है। चाहे वह क्षेत्र खेल का हो या फिर अन्य दूसरी प्रतिस्पर्धा का हो। न्यायिक क्षेत्र में भी इस बार यहां से काफी तादाद में प्रतिभाएं पहुंची हैं। शिक्षा के प्रति यदि लोग इसी प्रकार जागरूक होते रहेंगे और बेटियों को समान अवसर देते रहेंगे तो वह दिन दूर नही जब समाज, क्षेत्र और राष्ट्र का विकास तेजी से हो सकेगा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम शरण नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा होता जा रहा है और यहां के बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में समाज और अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। समाज में अब शिक्षा की नई क्रांति फैल चुकी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा समाज को शिक्षित होना बहुत ही महत्वपूर्ण है समाज शिक्षित होगा तभी राष्ट्र का सर्वांगीण विकास होगा। भाजपा राष्ट्रीय संपर्क अभियान के जिला संयोजक अजीत मुखिया ने कहा कि यदि बेटी शिक्षित होगी तो इससे कई परिवार शिक्षित होंगे और उन सभी परिवारों का विकास होगा। ऐसा होने पर पूरे समाज का विकास होगा और फिर राष्ट्र बुलंदियों को छूएगा। प्रधानमंत्री की ओर से बेटी बचाओ और बेटी पढाओं का नारा दिया जा चुका है, जिससे हम सब को मिल कर पूरा करना है। न्यायिक सेवा में इस बार बेटियों ने भी बडी संख्या में चयनित होकर बाजी मारी है जो एक बडे हर्ष का विषय भी है। कार्यक्रम में साकेत बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तेजपाल तंवर,ब्रहम सिंह मास्टर,सेठ ज्ञानेंद्र,रामी मुकदम, वीरेंद्र, अनिल भाटी, डॉ सत्येंद्र भाटी आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।