विश्व सड़क सम्मेलन के दौरान रोड सेफ्टी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और वाहनों से होने वाले पलूशन को कम करने पर मंथन होगा
- कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
———————————— इंडिया एक्स्पोमार्ट एंड सेंटर में मंगलवार से 4 दिवसीय विश्व सड़क सम्मेलन शुरू हो गया। इस सम्मेलन में दुनियाभर के कई देशों के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पहुंचे हैं। सम्मेलन के दौरान रोड सेफ्टी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और वाहनों से होने वाले पलूशन को कम करने पर मंथन होगा। विश्व सड़क सम्मेलन का आयोजन इंटरनेशनल रोड फेडरेशन की ओर से किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस सम्मेलन में भाग के लिए कनाडा, रूस, फिनलैंड समेत 10 से अधिक देशों के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पहुंचे हैं। आयोजकों ने बताया कि 4 दिनों तक अलग.अलग सत्रों का आयोजन कर सड़क हादसों में कमी लाने पर चर्चा होगी। इस दौरान रोड सेफ्टी में सक्रिय 1ए000 ग्लोबल रोड सेफ्टी एक्सपर्ट अपनी बात रखेंगे। फेडरेशन से जुड़े के़ कपिला ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें रोड सेफ्टी और ट्रैफिक नियमों पर विश्वस्तरीय तकनीकों को दिखाया जा रहा है। इनमें कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशन, नेविगेशन डिवाइस, ड्राइवर ट्रेनिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम बैरियर्स शामिल हैं।