पीडित ने स्काईविंग लॉजिस्टिक इंटरनेशनल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी
ग्रेटर नोएडा की सोशल एक्टिविस्ट सविता शर्मा ने ट्विट कर यूपी सीएम, यूपी पुलिस, नोएडा पुलिस और डीएम के समक्ष भी उठाया
बीटा-2 थाना पुलिस की ओर से इस मामले की जांच एसआई शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
——————————————ग्रेटर नोएडा से घरेलू सामान जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपये रही हैं मध्य प्रदेश के सतना के लिए रवाना किया गया था मगर सामान अब नही पहुंच पाया है। पीडित ने स्काईविंग लॉजिस्टिक इंटरनेशनल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। वहीं इस मामले को ग्रेटर नोएडा की सोशल एक्टिविस्ट सविता शर्मा ने ट्विट कर यूपी सीएम, यूपी पुलिस, नोएडा पुलिस और डीएम के समक्ष भी उठाया है। उधर बीटा-2 थाना पुलिस की ओर से इस मामले की जांच एसआई शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है। ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 के मकान संख्या सी-22 में सुभाष कुमार शर्मा रह रहे थे। ग्रेटर नोएडा का यह मकान किराए पर था। सुभाष कुमार शर्मा अब ग्रेटर नोएडा से मध्य प्रदेश के सतना में यहां से घरेलू सामान को भिजवाना चाहते थे। इस घरेलू सामान की कीमत करीब 2 लाख रूपये बताई गई है। गत दिनांक 14 मई 2021 को समय 4.30 बजे सांय सुभाष कुमार शर्मा ने अपना घरेलू सामान स्काईविंग लॉजिस्टिक इंटरनेशनल से रूपये 20000 में तय करके सतना मध्य प्रदेश के लिए ट्रक संख्या यूपी-16 एफटी/6579 से भिजवाया था। किंतु सामान आज तक नही पहुंच पाया है। इस बावत जब सुभाष कुमार शर्मा ने स्काईविंग लॉजिस्टिक गुरूग्राम प्रबंधक मनोज कुमार जिनका मोबाइल न0 8398800488, 9050788600 ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। आखिर थक हार कर पीडित सुभाष कुमार शर्मा ने इस मामले की शिकायत थाना बीटा-2 पुलिस को दी हैं। पुलिस से शिकायत पत्र में मांग की गई है कि स्काईविंग लॉजिस्टिक गुरूग्राम प्रबंधक मनोज कुमार और उसके साथी विमल पंडित जिनका मोबाइल संख्या- 7710723755 है, ने सामान के किराए 57000 रूपये धोखाधडी कर प्राप्त कर लिए हैं और अभी तक सामान नही पहुंचाया गया है। उक्त उल्लेखित लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए भेजा गया सामान दिलाने की कृपा करें। जब पुलिस नही चेती तो इस मामले को ग्रेटर नोएडा की सोशल एक्टिविस्ट सविता शर्मा ने ट्विट कर यूपी सीएम, यूपी पुलिस, नोएडा पुलिस और डीएम के समक्ष उठाया है। बीटा-2 थाना पुलिस की ओर से इस मामले की जांच एसआई शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है।