कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश ने जनपद-औरेया में सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले घूमन्त गिरोह के सक्रिय सदस्य व 25,000/- इनामी बमाश जाबिर उर्फ जाबिद उर्फ भुउवा निवासी रेलवे स्टेशन भोजपुर के सामने,कंजरबस्ती,थाना भोजपुर,मुरादाबाद को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है। एस0टी0एफ0 ने इसके कब्जे से01अदद तमंचा 303 बोर,01अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर,01 अदद खोखा कारतूस और 700/- रूपया नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, मेरठ कुलदीप नारायण ने बताया कि सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 की टीम ने जाबिर उर्फ भुउवा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकडा गया बदमाश घुमंतू गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो जगह-जगह घूम फिर कर अपने साथियों के साथ लूटपाट की घटनाएं करते हैं। इस बदमाश ने अपने गिरोह के साथी फिरोज उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 निजामुदीन एवं वसीम पुत्र एहसान तथा वासीम उर्फ शाहिद पुत्र आदिल निवासीगण भोजपुर, रेलवेस्टेशन के सामने, कंजड़बस्ती,थानाभोजपुर,जनपदमुरादाबाद के साथ मिल कर वर्ष 2018 में थाना बेला,जनपद औरेया क्षेत्र में सहतर के पास, तरापुर्वा गॉव के निकट, एक घर में घुस कर लोगों के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर के लूटपाट की घटना की थ और जिसमें उनको काफी रूपया तथा सामान हाथ लगा था। उन्होंने बताया कि ये बदमाश घूमते-फिरते हुए स्थान बदल-बदल कर,डेरा डाल कर रहते है ंतथा जगह को चिन्हित कर के लूटपाट की वारदात कर के भाग जाते है।