इंदौर की लुटेरी दुल्हन पहुंची, सलाखों के पीछे आइए क्या है, पूरी दास्तान
कानून रिव्यू/मध्य प्रदेश
पैसों के लिए महिला ने अपने पति को भाई बना डाला। इसके बाद नए दूल्हे की तलाश में चल दी। इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन ने दूसरी शादी भी कर ली। इसके बाद जो हुआ उसको सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। इंदौर में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया हैं। इंदौर की इस लुटेरी दुल्हन ने समाज में मर्यादा की सभी हदें पार कर दी। सिर्फ चंद पैसों के लिए महिला ने अपने ही पति को भाई बना डाला और फिर निकल पड़ी नए दूल्हेराजा की दुल्हनिया बनने। आइए क्या है पूरी दास्तान चलिए एक नजर डालते हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक कोटा में रहने वाला एक व्यक्ति रवि अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश में था और उसने अपने एक दोस्त से बताया कि वह शादी करना चाहता है। दोस्त ने युवक को लुटेरी दुल्हन कोमल करपले से मिलवाया जिसके बाद दोनों में बातचीत बढ़ी और कोर्ट में शादी करने का फैसला किया गया। किसी तरह से आरोपी महिला ने युवक को शादी के बहाने 1.80 लाख रुपए देने के लिए मनाया। पैसे लेने के बाद दुल्हन और दूल्हा घर आ गए। अगले ही दिन दुल्हन का कथित भाई सोनू नवविवाहित जोड़े के घर पहुंच गया और रवि से कहने लगा कि कोमल उसकी पत्नी है और उसने जबरदस्ती मेरी पत्नी से शादी की है। मौके का फायदा उठाते हुए कोमल पैसे लेकर भागने लगी, लेकिन तभी रवि ने उसे पकड़ लिया और सीधा पुलिस को इस बात की सूचना दी। तभी उधर से सोनू आया और उसने भी रवि के ऊपर इल्जाम लगाए और कहा कि इसने मेरी पत्नी से जबरदस्ती शादी की है। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कोमल, सोनू और उसके दोस्त ने रवि के साथ धोखाधड़ी की है। इस पूरी घटना की सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।